TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

WPL Auction: भारत को वर्ल्ड कप जिताने वाली खिलाड़ी पर लगी ऐतिहासिक बोली, यूपी वॉरियर्स ने चली बड़ी चाल

WPL Auction 2026: महिला प्रीमियर लीग 2026 ऑक्शन में यूपी वॉरियर्स ने ऐतिहासिक बोली लगाई. फ्रेंचाइजी ने भारत की स्टार ऑलराउंडर को अपने दल का हिस्सा बना लिया. इस खिलाड़ी ने भारत को विश्व कप जिताने में मदद की थी. ये खिलाड़ी महिला वनडे विश्व कप 2025 में सबसे ज्यादा विकेट भी ले चुकी है.

WPL Auction: वुमेंस प्रीमियर लीग 2026 के लिए ऑक्शन का आयोजन दिल्ली में 27 नवंबर को किया जा रहा है. मार्की खिलाड़ियों पर बोली लग चुकी है. भारत को विश्व कप जिताने वाली स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा पर ऐतिहासिक बोली लगी. वह वुमेंस प्रीमियर लीग की दूसरी सबसे महंगी खिलाड़ी बन गई हैं. यूपी वॉरियर्स ने दीप्ति को एक बार फिर से अपनी टीम का हिस्सा बना लिया है.

दीप्ति पर हुई पैसों की बरसात

महिला प्रीमियर लीग इतिहास की सबसे महंगी खिलाड़ी अब तक RCB की कप्तान स्मृति मंधाना हैं, जिन्हें RCB ने 3.4 करोड़ रुपये की बोली लगाकर अपने दल का हिस्सा बनाया था. वहीं अब दीप्ति एश्ले गार्डनर और नैट साइवर ब्रंट के साथ दूसरी सबसे महंगी खिलाड़ी बन गई हैं. दीप्ति को 3.20 करोड़ में यूपी वॉरियर्स ने RTM का यूज कर अपने दल में दोबारा से शामिल कर लिया. इससे पहले दीप्ति को यूपी ने साल 2023 में 2.60 करोड़ का हिस्सा बनाया था.

---विज्ञापन---

विश्व कप 2025 में मचाया था धमाल

दीप्ति ने महिला विश्व कप 2025 में कमाल का प्रदर्शन किया था. उन्होंने बल्ले और गेंद के साथ धमाल मचाया था. उन्होंने 7 पारियों में 215 रन बनाए थे, जबकि गेंदबाजी में उन्होंने सबसे ज्यादा विकेट लिए थे. दीप्ति ने 9 पारियों में 22 विकेट लिए थे. दीप्ति प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब जीतने वाली खिलाड़ी भी बनी थीं.

---विज्ञापन---

ऐसा है दीप्ति का WPL करियर

दीप्ति शर्मा ने WPL में अब तक 25 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 507 रन बनाए हैं, जबकि गेंदबाजी में उन्होंने 27 विकेट लिए हैं. वहीं टी-20 इंटरनेशनल में दीप्ति ने भारत के लिए 81 पारियों में 1100 रन बनाने के अलावा 147 विकेट भी लिए हैं.

ये भी पढ़ें: वैभव सूर्यवंशी ने SMAT में 350 स्ट्राइक रेट से ठोके रन, फिर भी टीम को मिली हार

WPL इतिहास में सबसे महंगी नीलामी खरीद

रैंकखिलाड़ी का नामदेशकीमतटीमसंस्करण
1स्मृति मंधानाभारत₹3.40 करोड़रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरुWPL 2023
2एश्ले गार्डनरऑस्ट्रेलिया₹3.20 करोड़गुजरात जायंट्सWPL 2023
3नैट साइवर-ब्रंटइंग्लैंड₹3.20 करोड़मुंबई इंडियंसWPL 2023
4दीप्ति शर्माभारत₹3.20 करोड़यूपी वॉरियर्सWPL 2026
5जेमिमा रोड्रिग्सभारत₹2.20 करोड़दिल्ली कैपिटल्सWPL 2023

ये भी पढ़ें: IND vs SA: पहले वनडे के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग XI आई सामने! इन खिलाड़ियों का कट सकता है पत्ता


Topics:

---विज्ञापन---