TrendingGold Silver PriceBMCDonald Trump

---विज्ञापन---

WPL 2026: 36 साल की खिलाड़ी के दम पर जीती गुजरात जायंट्स, यूपी वॉरियर्ज को 45 रनों से हराया

WPL 2026: वडोदरा में महिला प्रीमियर लीग 2026 का मैच नंबर 14 गुजरात जायंट्स और यूपी वॉरियर्ज के बीच खेला गया था. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने औसतन खेल दिखाया. टीम की ओर से केवल सोफी डिवाइन ने अर्धशतकीय पारी खेली थी.

WPL 2026 का मैच नंबर 14 यूपी और गुजरात के बीच में

WPL 2026: महिला प्रीमियर लीग 2026 का मैच नंबर 14 गुजरात जायंट्स और यूपी वॉरियर्ज के बीच 22 जनवरी को खेला गया. वडोदरा में खेले गए इस मैच में गुजरात जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी की थी. टीम की ओर से बेथ मूनी और सोफी डिवाइन ने शानदार बल्लेबाजी की. इसके अलावा लगभग सभी बल्लेबाज फ्लॉप हो गए. यूपी की ओर से दीप्ति शर्मा भी गेंदबाजी और बल्लेबाजी में खासा कमाल नहीं कर सकीं और अंत में गुजरात ने 45 रनों से बाजी मार ली.

सोफी डिवाइन ने खेली अर्धशतकीय पारी

गुजरात जायंट्स की ओर से सलामी बल्लेबाज बेथ मूनी ने 34 गेंदों में 38 रनों की पारी खेली थी. जबकि डैनी वायट ने 8 गेंदों में 14 रन बनाए. इसके अलावा अनुष्का शर्मा ने 8 गेंदों में 14 रन बनाए. वहीं, एशले गार्डनर ने 12 गेंदों में 5 रनों की पारी खेली थी. गुजरात की ओर से अर्धशतक बनाने वाली इकलौती खिलाड़ी सोफी डिवाइन रहीं, जिन्होंने 42 गेंदों में 50 रनों की पारी खेली थी. 36 वर्षीय खिलाड़ी ने 2 चौके और 3 छक्के भीअपने नाम किए.

---विज्ञापन---

इसके अलावा काश्वी गौतम ने 6 गेंदों में 11 रन बनाए. इस तरह गुजरात ने 20 ओवर में 153/8 रन बनाए थे. यूपी की ओर से क्रांती गौड़ ने 4 ओवर में 18 रन खर्च कर 2 विकेट लिए, जबकि सोफी एक्लेस्टोन ने भी 2 विकेट अपने नाम किए. वहीं, दीप्ति शर्मा को 1 सफलता मिली.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: बांग्लादेश क्रिकेट का हिंदू कप्तान, जिसकी पत्नी हैं किसान और कृष्ण भक्त

108 रनों पर सिमटी यूपी वॉरियर्ज

लक्ष्य का पीछा करते हुए यूपी वॉरियर्ज की टीम 17.3 ओवर में 108 रनों पर सिमट गई. सलामी बल्लेबाज की भूमिका में उतरीं मेग लेनिंग ने 10 गेंदों में 14 रनों की पारी खेली. इसके अलावा किरण नवगिरे बिना खाता खोले पवेलियन लौट गईं.

तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरीं फीबी लिचफील्ड ने 27 गेंदों में 32 रनों की पारी खेली. इसके अलावा क्लोई ट्रायोन ने 22 गेंदों में 30 रनों की नाबाद पारी खेली. दीप्ति शर्मा ने 7 गेंदों में 4 रन बनाए. यूपी वॉरियर्ज की ओर से रेणुका सिंह ने 2 विकेट लिए, जबकि राजेश्वरी गायकवाड़ को 3 सफलता मिली.

ये भी पढ़ें: कौन हैं फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 500 विकेट पूरे करने वाले जलज सक्सेना? 39 साल की उम्र में किया बड़ा कारनामा


Topics:

---विज्ञापन---