GT vs MI Pitch Report: आईपीएल 2025 के 9वें मैच में गुजरात टाइटंस का सामना मुंबई इंडियंस के साथ होगा। गुजरात को अपने होम ग्राउंड पर खेले गए पहले मैच में हार का मुंह देखना पड़ा था। पंजाब के किंग्स ने अहमदाबाद में गर्दा उड़ाते हुए 11 रन से मैदान मारा था। दूसरी ओर, पांच बार की चैंपियन मुंबई को चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों हार झेलनी पड़ी थी। मुंबई के लिए अच्छी खबर यह है कि एक मैच के बैन के बाद नियमित कप्तान हार्दिक पांड्या की टीम में वापसी होगी। सीएसके के खिलाफ एमआई का बैटिंग ऑर्डर बुरी तरह से फेल रहा था।
कैसी खेलती है अहमदाबाद की पिच?
गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच रोमांचक मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैदान पर बल्लेबाजों का बोलबाला रहता है। आउटफील्ड तेज होने की वजह से गेंद को बाउंड्री लाइन के पार पहुंचाना काफी आसान होता है। बॉल बल्ले पर आराम से आती है। इस सीजन का पहला मुकाबला भी हाई स्कोरिंग मैच रहा था। जहां पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 243 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए थे, जो इस मैदान पर अब तक का सबसे बड़ा टोटल भी रहा। इसके जवाब में गुजरात ने भी 232 रन बना डाले थे। बॉलर्स को यहां की पिच से कुछ खास मदद नहीं मिलती है।
क्या कहते हैं आंकड़े?
अहमदाबाद के इस मैदान ने अब तक कुल 36 आईपीएल मैचों की मेजबानी की है। इसमें से 16 में जीत पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के हाथ लगी है। वहीं, 20 मैचों में मैदान रनों का पीछा करने वाली टीम ने मारा है। यानी टारगेट को चेज करने वाली टीम को ज्यादा मैचों में जीत मिली है। नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम की पहली पारी में औसतन स्कोर 169 का रहा है। इससे ही आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इस ग्राउंड पर किस कदर चौके-छक्कों की बरसात होती है। गुजरात के कप्तान शुभमन गिल इस मैदान पर शतक भी जमा चुके हैं और सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर उनके ही नाम है। गिल ने मुंबई के खिलाफ ही इसी मैदान पर 129 रन की यादगार पारी खेली थी।