Graeme Cremer: उम्र कितनी भी हो, लेकिन क्रिकेट में इसे 'एज इज जस्ट ए नंबर' ही कहा जाता है। क्रिकेट खेलने के लिए उम्र की सीमा नहीं होती है। ऐसे कई उदाहरण आपको मिल जाएंगे। अब जिम्बाब्वे के ग्रीम क्रीमर को ही देख लीजिए, जिन्होंने साल 2018 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया, लेकिन अब ये खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने के लिए तैयार है। स्टार खिलाड़ी अब एक बार फिर से देश का प्रतिनिधित्व करना चाहता है।
7 साल बाद करने वाला है वापसी
जिम्बाब्वे के स्टार गेंदबाज ग्रीम क्रीमर ने हाल ही में घरेलू नेशनल प्रीमियर लीग में हिस्सा लिया और शानदार प्रदर्शन कर एक बार फिर से देश के लिए खेलने की इच्छा जाहिर की। वह अब नेशनल टीम के चयन के लिए उपलब्ध हैं। कीमर ने अपना आखिरी इंटरनेशल मैच यूएई के खिलाफ साल 2018 में खेला था। क्रीमर ने क्वेक्वे में क्वींस स्पोर्ट्स क्लब के खिलाफ मैच के बाद अपनी वापसी के बारे में बताया उन्होंने कहा कि क्वेक्वे कई सालों तक मेरा घरेलू मैदान रहा है, इसलिए ताकाशिंगा, जो एक बहुत ही पॉपुलर क्लब है। उसका हिस्सा बनकर बहुत अच्छा लगा। उन्होंने टीम में मेरा स्वागत किया और टीम का माहौल शानदार था। मैं अपनी शुरुआत से वाकई खुश हूं। क्रेमर ने अपनी गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट लिए और अपनी टीम को 134 रनों से जीत दिलाने में मदद की।
---विज्ञापन---
यूएई शिफ्ट हो गया था स्टार खिलाड़ी
क्रीमर ने साल 2018 में गोल्फ की खातिर क्रिकेट छोड़ने का फैसला किया और यूएई में शिफ्ट हो गए थे। जिम्बाब्वे की मेजबानी में टी-20 विश्व कप अफ्रीका क्वलीफायर मुकाबले खेले जाएंगे, जिसमें 8 टीमें हिस्सा लेंगी। टूर्नामेंट की दो टॉप टीमें विश्व कप के लिए क्वालीफाई करेंगी। माना जा रहा है कि क्रीमर को क्वालीफायर मुकाबले के लिए जिम्बाब्वे टीम में मौका मिल सकता है।
---विज्ञापन---
करियर पर एक नजर
38 साल के पूर्व कप्तान क्रीमर ने जिम्बाब्वे के लिए 19 टेस्ट मैच में 57 विकेट लिए हैं, जबकि 96 वनडे मैच में उनके नाम 119 विकेट दर्ज हैं। वहीं 29 टी-20 मैच में उन्होंने 35 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है। इस तरह उन्होंने कुल 211 इंटरनेशनल विकेट लिए हैं।