Gautam Gambhir New Head Coach: भारतीय क्रिकेट टीम के नए हेड कोच को लेकर काफी चर्चाएं चल रही है। बीसीसीआई कभी भी पूर्व भारतीय दिग्गज क्रिकेटर गौतम गंभीर के हेच कोच बनने का ऐलान कर सकती है। हेड कोच पद के लिए आवेदन करने वाले गंभीर एक मात्र कैंडिडेट हैं। वहीं हेड कोच बनने को लेकर बीसीसीआई गौतम गंभीर का इंटरव्यू भी ले चुकी है।
इसके अलावा गंभीर ने कोच बनने को लेकर बीसीसीआई के सामने कुछ शर्ते भी रखी थी। रिपोर्ट्स के अनुसार बीसीसीआई ने गंभीर की शर्तों को भी मान लिया है। वहीं अब गंभीर की एक खास शर्त सामने निकलकर आई है जो कुछ सीनियर खिलाड़ियों विराट कोहली, रोहित शर्मा, रवींद्र जडेजा और मोहम्मद शमी से जुड़ी है। जिससे फैंस को भी थोड़ा झटका लग सकता है।
क्या है गंभीर की ये शर्त?
दरअसल साल 2025 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज पाकिस्तान में होगा। रिपोर्ट के मुताबिक ये चैंपियंस ट्रॉफी विराट कोहली, रोहित शर्मा, रवींद्र जडेजा और मोहम्मद शमी जैसे सीनियर खिलाड़ियों के लिए आखिरी मौका हो सकता है। अगर इन खिलाड़ियों के रहते टीम इंडिया खिताब को अपने नाम नहीं कर पाई तो फिर इन खिलाड़ियों को टीम से बाहर किया जा सकता है। हालांकि किस-किस फॉर्मेट से इन खिलाड़ियों को बाहर किया जा सकता है इसकी अभी कोई जानकारी नहीं है।
ये भी पढ़ें;- T20 World Cup 2024 से विदा हुई USA, कप्तान ने कही गजब की बात
गौतम गंभीर हेड कोच बनने के बाद विश्व कप 2027 तक के लिए टीम का रोडमैप तैयार करने वाले हैं। वाइट गेंद क्रिकेट में गौतम गंभीर युवा टीम इंडिया को तैयार करना चाहेंगे। टीम इंडिया फिलहाल टी20 विश्व कप में धमाल मचा रही है। फिलहाल भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ हैं।
टी20 विश्व कप 2024 के बाद राहुल द्रविड़ का कार्यकाल खत्म हो जाएगा। इसको लेकर ही काफी समय से बीसीसीआई टीम इंडिया के लिए नए हेड कोच की खोज कर रही है। वहीं इस पद के लिए मौजूदा कोच राहुल द्रविड़ ने पहले ही दोबारा आवेदन करने से इंकार कर दिया है। जिसके बाद अब गौतम गंभीर ही बीसीसीआई की पहली पसंद बने हुए हैं।
ये भी पढ़ें;- WI vs SA: कैच लेते वक्त साउथ अफ्रीकी खिलाड़ियों की जोरदार भिड़ंत, एक को लगी गंभीर चोट ; देखें Videoये भी पढ़ें;- IND vs AUS: जीतकर भी बाहर हो सकती है ऑस्ट्रेलिया, AFG को करना होगा ये काम