Gautam Gambhir: गौतम गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया ने इंग्लैंड में खेली गई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज को 2-2 पर खत्म किया था। इस सीरीज के दौरान गौतम गंभीर काफी चर्चा में भी रहे, लेकिन इस बार गंभीर अपने फैसलों नहीं बल्कि सीरियस लुक को लेकर चर्चा में रहे। सीरीज के दौरान गंभीर के इस सीरियस लुक ने यूके के एक फैन का ध्यान खींचा। जिसके बाद फैन ने स्काई स्पोर्ट्स को एक पत्र लिखकर गौतम गंभीर समेत 3 लोगों की शिकायत की। जिसका खुलासा द हंड्रेड के दौरान पूर्व भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने किया।
दिनेश कार्तिक ने किया मजेदार खुलासा
द हंड्रेड के दौरान ट्रेंट रॉकेट्स के कोच एंडी फ्लावर के साथ बातचीत करते हुए दिनेश कार्तिक ने बताया कि यूके के एक फैन ने स्काई स्पोर्ट्स को पत्र लिखकर 3 लोगों की शिकायत की, क्योंकि ये तीनों ही लोग समर सीजन के दौरान जरा भी मुस्कुराते हुए नहीं दिखाए दिए। जिसमें पहला नाम टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर, दूसरा नाम कमेंटेटर नारिस हुसैन और तीसरा नाम एंडी फ्लावर का था।
---विज्ञापन---
इस पर कार्तिक ने एंडी फ्लावर से सवाल करते हुए पूछा कि जब आप लोग एक कोच के रूप में डगआउट में बैठते हैं तो फैंस आपके चेहरे पर हंसी क्यों नहीं देख पाते हैं? इसका जवाब देते हुए फ्लावर ने कहा कि तुम अच्छे से जानते हो कि लोग मुझे गलत समझते हैं। जिसपर कार्तिक ने कहा बिल्कुल मैं जानता हूं। इस मजेदार बातचीत का वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
---विज्ञापन---
2-2 की बराबरी पर खत्म हुई थी सीरीज
इस सीरीज में टीम इंडिया रोहित शर्मा और विराट कोहली के बिना उतरी थी, क्योंकि सीरीज से पहले ही इन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। हालांकि टीम इंडिया ने सीरीज में कमाल का प्रदर्शन करके दिखाया था। शुभमन गिल एक कप्तान और बल्लेबाज के रूप में शानदार रहे थे। उन्होंने इस सीरीज में सबसे ज्यादा 54 रन बनाए थे। सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म होने के बाद गौतम गंभीर भी टीम के प्रदर्शन से काफी खुश थे।
ये भी पढ़ें:-‘एशिया कप जीत सकते हैं वर्ल्ड कप नहीं..’ पूर्व सेलेक्टर ने टीम इंडिया के स्क्वाड पर उठाया सवाल