Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया दो विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल और ऋषभ पंत के साथ उतरी है। हालांकि अभी तक एक भी मैच की प्लेइंग इलेवन में ऋषभ पंत को खेलने का मौका नहीं मिला है। चारों मैचों में कप्तान और कोच ने केएल राहुल पर ही भरोसा जताया है। इसको लेकर फैंस के मन में भी काफी सवाल थे कि आखिर पंत को एक भी मैच में क्यों नहीं मौका दे रहे हैं। इसको लेकर अब टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने साफ कर दिया है कि आखिर पंत की जगह राहुल क्यों टीम इंडिया की पहली पसंद बने हुए हैं।
पंत नहीं राहुल टीम इंडिया की पहली पसंद
सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने केएल राहुल को लेकर कहा कि "केएल का वन-डे क्रिकेट में औसत 50 है, यही जवाब है। मुझे इसकी परवाह नहीं है कि लोग इसके बारे में क्या कहते हैं, वे इसके बारे में कैसे बात करते हैं, क्या उनके पास कोई एजेंडा है। मेरा काम 140 करोड़ भारतीयों और ड्रेसिंग रूम में अपने खिलाड़ियों के साथ ईमानदार रहना है।"
ये भी पढ़ें:- CT 2025: ‘हम अभी भी परफेक्ट नहीं खेल पाए…’ सेमीफाइनल जीतने के बाद भी गंभीर ने क्यों दिया ये बयान?
केएल राहुल ने सेमीफाइनल में खेली शानदार पारी
सेमीफाइनल में वैसे तो विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 84 रनों की पारी खेली, लेकिन कोहली का विकेट गिरने के बाद एक समय भारतीय फैंस की धड़कने थोड़ी बढ़ गई थी। वहीं, दूसरे तरफ बल्लेबाजी कर रहे राहुल के दिमाग में कुछ ओर ही चल रहा था।
राहुल टीम इंडिया को जीताकर ही मैदान से बाहर जाना चाहते थे और उन्होंने ऐसा किया भी। सेमीफाइनल में केएल राहुल ने 34 गेंदों पर 42 रनों की नाबाद पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान राहुल ने 2 छक्के और 2 चौके लगाए। इसके राहुल विकेटकीपिंग भी काफी अच्छी कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें:- CT 2025: ‘मैच्योर होने की जरूरत है’, ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में रौंदने के बाद क्यों भड़क गए गौतम गंभीर?