Champions Trophy 2025: भारत और इंग्लैंड के बीच अब तीन मैचों की वनडे सीरीज खत्म हो गई है। इस सीरीज में रोहित एंड कंपनी ने इंग्लैंड का 3-0 से सूपड़ा साफ किया है। इस सीरीज के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को टीम में चुना गया था, जबकि ऋषभ पंत को आराम दिया गया था। वहीं अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम कन्फर्म हो चुकी है। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया में केएल राहुल और ऋषभ पंत दोनों को चुना गया है। लेकिन अब देखने वाली बात होगी कि प्लेइंग इलेवन में कप्तान और कोच की पहली पसंद कौनसा खिलाड़ी होता है? हालांकि, इसको लेकर हेड गौतम गंभीर ने बड़ा हिंट दिया है।
तीसरे वनडे मैच के बाद गंभीर ने दिया बड़ा हिंट
तीसरे वनडे मैच इंग्लैंड पर जीत के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने बताया कि " फिलहाल, केएल हमारे लिए नंबर-1 विकेटकीपर है और उसने हमारे लिए अच्छा प्रदर्शन किया है। जब आपके पास इस टीम में दो विकेटकीपर होते हैं, तो आप दोनों विकेटकीपरों को उस तरह की गुणवत्ता के साथ नहीं खेला सकते हैं, जैसी कि हमारे पास है। उम्मीद है कि जब भी उसे मौका मिलेगा, वह इसके लिए तैयार रहेगा। फिलहाल मैं यही कह सकता हूं। अभी, केएल ही वह खिलाड़ी है जो शुरुआत करने जा रहा है।"
ये भी पढ़ें:- PAK vs SA: कराची में टूटे सभी रिकॉर्ड्स, पाकिस्तान ने रच डाला इतिहास, चारों खाने चित प्रोटियाज
पंत के बाद मिला था मौका
साल 2022 में ऋषभ पंत का कार एक्सीडेंट हो गया था। जिसके बाद उनको लंबे समय तक क्रिकेट मैदान से दूर रहना पड़ा था। ऐसे में टीम इंडिया के लिए केएल राहुल को विकेटकीपिंग करने का ज्यादा मौका मिला था। वनडे से लेकर टेस्ट क्रिकेट में राहुल ने टीम इंडिया के लिए विकेटकीपिंग की थी। वनडे विश्व कप 2023 में भी केएल राहुल को विकेटकीपिंग करते हुए देखा गया था, इस टूर्नामेंट में उनका प्रदर्शन भी अच्छा रहा था। इसके अलावा वनडे क्रिकेट में ऋष पंत के मुकाबले केएल राहुल को ज्यादा अनुभव है।
19 फरवरी से शुरु हो रही है चैंपियंस ट्रॉफी
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से होने जा रहा है। इस बार टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है। हालांकि टीम इंडिया हाइब्रिड मॉडल के तहत अपने सभी मैच दुबई में खेलने वाली है। टीम इंडिया का पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश के साथ होगा।
ये भी पढ़ें:- मुंबई इंडियंस के लिए बुरी खबर! चोट की वजह से आईपीएल से बाहर हुआ ये स्टार खिलाड़ी