Pakistan Cricket Team: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर कामरान अकमल ने चैंपियंस ट्रॉफी में मिली करारी हार के लिए देश की क्रिकेट स्टाइल को जिम्मेदार ठहराया है। टूर्नामेंट का मेजबान होने के बावजूद पाकिस्तान न केवल ग्रुप स्टेज में ही बाहर हो गया, बल्कि फाइनल की मेजबानी का अवसर भी गंवाकर दुबई को सौंपना पड़ा।
कामरान अकमल ने साधा निशाना
अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो में कामरान अकमल ने कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी के समापन समारोह में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व नहीं होना चाहिए, क्योंकि वे इसके हकदार ही नहीं थे। उन्होंने जोर देकर कहा कि छोटी टीमें भी मेजबान देश को आईना दिखाने में सफल रहीं।
अकमल ने कहा, "ICC ने हमें आईना दिखाया है। टूर्नामेंट के डायरेक्टर (सुमैर) वहां मौजूद थे और उपलब्ध भी थे, फिर भी वे समारोह में शामिल क्यों नहीं हुए? इसका कारण यह है कि हम वहां होने के काबिल नहीं थे। हम अच्छा क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं। छोटी टीमों ने भी हमें हमारी वास्तविकता दिखा दी है।"
'आपको कोई सम्मान नहीं मिलेगा'
कामरान अकमल ने कहा, "किसी ने इस पर चर्चा नहीं की कि पाकिस्तान ने टूर्नामेंट की मेजबानी कैसे की। अगर हम इसी तरह की क्रिकेट खेलते रहेंगे, तो हमारे साथ ऐसा ही व्यवहार किया जाएगा। यदि आप सिर्फ अपने लिए खेलेंगे, तो आपको कोई सम्मान नहीं मिलेगा।"
इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) आईसीसी के उस जवाब से नाखुश है, जिसमें यह स्पष्ट नहीं किया गया कि चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल समारोह में PCB का कोई अधिकारी क्यों मौजूद नहीं था। समापन समारोह में बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी, न्यूजीलैंड क्रिकेट के निदेशक रोजर टूसे और आईसीसी के चेयरमैन जय शाह मौजूद थे, लेकिन मेजबान देश का कोई भी अधिकारी मंच पर नहीं दिखा।
एनडीटीवी के अनुसार, पीसीबी के एक सूत्र ने दावा किया कि आईसीसी ने पीसीबी प्रमुख मोहसिन नकवी को मंच पर लाने की योजना बनाई थी, लेकिन उनके अनुपस्थित रहने के कारण योजना बदल दी गई।