TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

टी-20 इतिहास में भारत के लिए सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज, संजू-सूर्या लिस्ट में नहीं

India vs South Africa:भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए चौथे टी-20 मैच में तिलक वर्मा ने शानदार शतक जमाया और एक मैच में पांचवें सबसे ज्यादा व्यक्तिगत रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बने

India vs South Africa: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली गई 4 मैचों की टी-20 सीरीज में टीम इंडिया ने दमदार प्रदर्शन किया। चौथे मैच में भारतीय बल्लेबाजों का जलवा देखने को मिला। भारत की ओर से संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा ने ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई। हालांकि अभिषेक 18 गेंदों में 36 रन बनाकर चलते बने। लेकिन इसके बाद भारतीय टीम ने एक भी विकेट नहीं गंवाया। संजू के अलावा तिलक वर्मा ने कमाल की पारी खेली। सैमसन ने 109 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, जबकि तिलक वर्मा ने केवल 47 गेंदों में 120 रन बनाकर बड़ा कीर्तिमान रच दिया। वह भारत के लिए टी-20 प्रारूप में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले पांचवें बल्लेबाज बन गए। यहां हम उन पांच भारतीय बल्लेबाजों के बारे में बात कर रहे हैं, जिन्होंने भारत के लिए टी-20 में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाया है। लिस्ट में रोहित शर्मा के अलावा विराट कोहली का भी नाम शामिल है।

शुभमन गिल

लिस्ट में पहला नाम भारतीय क्रिकेट के प्रिंस कहे जाने वाले शुभमन गिल का है। उन्होंने भारत के लिए सबसे बड़ा स्कोर टी-20 में बनाया है। गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 126 रनों की पारी खेली थी।

रुतुराज गायकवाड़

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2023 में खेली गई पांच मैचों की टी-20 सीरीज में रुतुराज गायकवाड़ ने भारत के लिए धमाल मचाया था। उन्होंने 123 रनों की नाबाद पारी खेली थी। वह टी-20 में अब तक व्यक्तिगत सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं।

विराट कोहली

लिस्ट में अगला नाम विराट कोहली का है। फिलहाल विराट कोहली खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए मेहनत कर रहे हैं। हालांकि विराट टी-20 मैच की एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज हैं। उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2022 में 122 रनों की नाबाद पारी खेली थी।

रोहित शर्मा

पूर्व भारतीय टी-20 कप्तान रोहित शर्मा ने साल 2023 में अफगानिस्तान के खिलाफ 121 रनों की नाबाद पारी खेली थी, जो अब तक का चौथा सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है।

तिलक वर्मा

तिलक वर्मा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई 4 मैचों की टी-20 सीरीज में बैक टू बैक दो शतक लगाया। चौथे मैच में तिलक ने 120 रनों की नाबाद पारी खेली और टी-20 में व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले पांचवें खिलाड़ी बन गए। उन्होंने इस मैच में 10 छक्के और 9 चौके अपने नाम किए थे। ये भी पढ़ें: IND vs SA: भारतीय टीम के आगे ढेर हुए अफ्रीकी शेर, ये 3 खिलाड़ी बने जीत के हीरो
 


Topics:

---विज्ञापन---