Ex Husband Big Allegations Mary Kom: मैरी कॉम के एक्स-हस्बैंड करुंग ओंखोलेर ने हाल ही में ओलंपिक ब्रॉन्ज मेडलिस्ट द्वारा लगाए गए गंभीर आरोपों को गलत बता दिया है. मैरी ने आरोप लगाए थे कि उनसे करोड़ों रूपये और खरीदी हुई जमीन ओंखोलेर ने जब्त कर ली, जो उन्होंने अपने पैसों से खरीदी थी. मणिपुर का रहने वाला ये कपल 20 साल से साथ था और 2023 में दोनों अलग हो गए थे. अब दोनों के बीच शुरू हुआ विवाद हर किसी को हैरान कर गया है.
करुंग ओंखोलेर ने लगाए गंभीर आरोप
मैरी कॉम द्वारा लगाए गए आरोप के बाद अब करुंग ओंखोलेर ने खुलकर बात की. उन्होंने पैसों की धोखाधड़ी को गलत बताया. इसी बीच उन्होंने कॉम पर आरोप लगाया कि शादीशुदा होते हुए भी वो किसी और के साथ रिलेशनशिप में थीं. IANS से बात करते हुए मैरी कॉम ने कहा, '2013 में मैरी एक जूनियर बॉक्सर के साथ रिश्ते में थीं. हमारे परिवारों के बीच लड़ाई हुई और हमने समझौता किया. 2017 से वो मैरी कॉम बॉक्सिंग अकादमी में काम करने वाले किसी व्यक्ति के साथ रिलेशनशिप में हैं. मेरे पास उनके व्हाट्सप्प मैसेज का प्रूफ है. मेरे पास नाम के साथ सबूत है लेकिन मैं चुप रहा.'
---विज्ञापन---
करुंग ओंखोलेर ने आगे कहा, 'वो अलग होकर कोई और रिलेशनशिप चाहती थीं. हमारा तलाक हो गया. मुझे फर्क नहीं पड़ता कि वो किसी और के साथ हैं लेकिन मुझे दोषी ठहराना गलत है. अगर वो मुझपर आरोप लगा रही हैं, तो प्रूफ के रूप में कागज लेकर आएं.'
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- किसी को नर्स से प्यार, तो कोई बॉलीवुड एक्ट्रेस पर फिदा… जानिए विराट कोहली समेत फैब 4 की अनसुनी लव स्टोरी
संपत्ति में धोखाधड़ी के आरोप पर क्या बोले करुंग?
मैरी कॉम द्वारा संपत्ति के मामले में धोखाधड़ी के लगाए गए आरोपों पर करुंग ओंखोलेर ने सफाई दी. उन्होंने कहा, 'उन्होंने प्रॉपर्टी का जिक्र किया और मेरा नाम हटाने के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि 'अगर मैंने 5 करोड़ रूपये चुराए, तो आप मेरा अकाउंट देख लीजिए. हम 18 साल की शादी में साथ थे. इसके बाद ये आरोप? वो पागल हो गई हैं. आप मेरा घर देख सकते हैं. मैं दिल्ली में किराए के मकान में रह रहा हूं और वो सेलेब्रिटी हैं.'
ये भी पढ़ें:- ‘मेरे कैरेक्टर पर उठे सवाल’, तलाक पर मैरी कॉम ने तोड़ी चुप्पी, बच्चों को लेकर भी छलका दर्द