ENG vs IND: आकाशदीप...ये वही खिलाड़ी हैं, जिनकी प्लेइंग 11 में जगह तय नहीं थी. जब दूसरे टेस्ट में जसप्रीत बुमराह को आराम देने की खबर आई तो सभी को लगा कि अर्शदीप सिंह टेस्ट में डेब्यू कर सकते हैं, लेकिन कप्तान शुभमन गिल ने आकाशदीप पर भरोसा किया और उन्हें एजबेस्टन टेस्ट में मौका दिया. इस मौके पर आकाशदीप खरा उतरे और उन्होंने अपनी घातक गेंदबाजी से इंग्लैंड के होश उड़ा दिए हैं. इंग्लैंड इस मैच में 608 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी है. आखिरी दिन बारिश की वजह से खेल देर से शुरू हुआ, जैसे ही बारिश रुकी तो फिर आकाशदीप नाम की आंधी आई और वो इंग्लैंड पर कहर बनकर बरस पड़े.
आकाशदीप ने 5वें दिन सबसे पहले पहले ओली पोप को अपना शिकार बनाया और फिर हैरी ब्रूक को भी चलता कर दिया. बैक टू बैक झटके लगने से इंग्लैंड पूरी तरह बैकफुट पर चली गई है. वो 80 रनों पर 5 विकेट खो चुकी है. इस पारी में आकाशदीप कुल 4 शिकार कर चुके हैं. चौथे दिन उन्होंने 2 विकेट निकाले थे.
दूसरी पारी में आकाशदीप का जलवा
दूसरी पारी में 608 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी इंग्लैंड के खिलाफ आकाशदीप ने सबसे पहले बेन डुकेत को क्लीन बोल्ड किया था. डुकेत महज 25 रन बना सके. फिर उन्होंने जो रूट को भी शानदार इनस्विंग बॉल पर क्लीन बोल्ड करके इंग्लैंड को बड़ा झटका दिया था. ये बात थी चौथे दिन तक की. फिर पांचवे दिन आकाशदीप आए और छा गए. सबसे पहले उन्होंने ओली पोप को क्लीन बोल्ड किया फिर कुछ ही मिनट बाद हैरी ब्रूक को LBW कर दिया. पहली पारी में भी आकाशदीप ने 4 शिकार किए थे.
ऐसे आउट हुए ओली पोप
आकाशदीप भारतीय टीम के लिए पारी का 20वां ओवर लेकर आए थे. इस ओवर की पहली ही गेंद पर उन्होंने ओली पोप को चकमा दिया. बल्लेबाज ने बहुत कोशिश की, गेंद को डिफेंड करने की, लेकिन बल्ले से लगने के बाद बॉल स्टंप में घुस गई और बेल्स गिरा दीं. इस तरह पोप आउट होने के बाद बेहद निराश दिखे. वहीं आकाशदीप ने शानदार अंदाज में जश्न मनाया. साथी खिलाड़ी उनके पास दौड़कर. यह नजारा देखने लायक था. पोप इंग्लैंड के लिए चौथा झटका थे, वो 80 रनों पर आउट हुए.
मैच का हाल, जीत की दहलीज पर टीम इंडिया
मैच की बात करें तो टीम इंडिया ने 608 रन का टारगेट दिया है. आखिरी दिन इंग्लैंड को 538 रन बनाने हैं. उसके हाथ में 7 विकेट थे, जिनमें से 2 गिर चुके हैं. कुल 5 विकेट इंग्लैंड गंवा चुकी है. फिलहाल क्रीज पर जेमी स्मिथ 11 जबकि बेन स्टोक्स 10 रन बनाकर नाबाद हैं. अभी यहां से उसे जीत के लिए 506 रन चाहिए हैं. भारत के लिए दूसरी पारी में आकाशदीप 4 जबकि मोहम्मद सिराज एक विकेट ले चुके हैं. टीम इंडिया एक तरह से जीत की दहलीज पर है. उसे 5 विकेट और लेने हैं. आज करीब 70 ओवर का खेल बचा हुआ है.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: एजबेस्टन में जीत तो भूल जाओ इंग्लैंड! लाज बचाने का करो प्रयास, पूर्व कप्तान ने दी सलाह
भारतीय WWE फैन ने ‘The Undertaker’ के अंदाज में की एंट्री, डेडमैन भी हुए मुरीद, देखें शानदार वीडियो