IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला 22 जनवरी से कोलकाता में खेला जाना है। भारतीय टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के पास है तो इंग्लैंड की कप्तानी जोस बटलर करेंगे। इंग्लैंड ने एक दिन पहले ही अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। टीम में कई स्टार खिलाड़ियों को मौका मिला है।
2 फरवरी को आखिरी मुकाबला
भारत और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मैच 25 जनवरी को खेला जाएगा, जबकि तीसरा मुकाबला 28 जनवरी को खेला जाएगा। चौथा टी टी-20 मैच 31 जनवरी को खेला जाना है। वहीं सीरीज का आखिरी मुकाबला 2 फरवरी को मुंबई में खेला जाना है। टी-20 सीरीज के बाद 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी, जिसका पहला मैच 6 फरवरी को खेला जाएगा।
सूर्या से उम्मीदें
टी-20 विश्व कप 2024 के बाद बीसीसीआई ने सूर्यकुमार यादव को टी-20 प्रारूप का नियामित कप्तान बना दिया है। उनकी अगुवाई में टीम इंडिया शानदार प्रदर्शन कर रही है। टीम इंडिया ने हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई 5 मैचों की टी-20 सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया था और सीरीज अपने नाम की थी। इन दिनों भारतीय टीम में युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा रहा है।