TrendingPollutionLionel Messinitin nabin

---विज्ञापन---

39 की उम्र में दिनेश कार्तिक का ‘जलवा’, एक कैच की वजह से हो रहे जमकर वायरल

Dinesh Karthik: 39 साल की उम्र में भी दिनेश कार्तिक अपनी शानदार फॉर्म से सबको हैरान कर रहे हैं। हाल ही में एक कैच के कारण वे जमकर वायरल हो गए हैं, उनका यह कैच चर्चा का विषय बन चुका है। आइए देखते हैं...

dinesh karthik
Dinesh Karthik: SA20 के मैच में पार्ल रॉयल्स और MI केपटाउन की टक्कर चल रही थी। 5वें ओवर में कुछ ऐसा हुआ, जिसने सबकी नजरें मैदान पर जमा दीं। दिनेश कार्तिक ने हवा में उड़कर ऐसा शानदार कैच पकड़ा, जिसे देख हर कोई दंग रह गया। तेज गेंद, बल्ले का किनारा और फिर कार्तिक का एक हाथ से लपकना। इस कैच ने न सिर्फ MI केपटाउन का विकेट गिराया, बल्कि पूरे मैच का माहौल बदल दिया। आइए देखते हैं...

दिनेश कार्तिक का शानदार कैच

पार्ल रॉयल्स के विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने SA20 के मुकाबले में अपनी गजब की फुर्ती और बेहतरीन ग्लववर्क से सबको हैरान कर दिया। MI केपटाउन के खिलाफ हुए इस मैच में, कार्तिक ने एक हाथ से ऐसा शानदार कैच लपका, जो क्रिकेट फैंस और कमेंटेटर्स के लिए चर्चा का विषय बन गया। यह घटना पारी के 5वें ओवर में घटी, जब अजमतुल्लाह ओमरजई ने दयान गलीम की गेंद को ऑन-साइड की ओर खेलने की कोशिश की। लेकिन गेंद ने बल्ले का बाहरी किनारा ले लिया और कार्तिक ने अपने दाईं ओर डाइव लगाते हुए गेंद को मिड-एयर में लपक लिया। हालांकि, कैच के दौरान गेंद उनके हाथ से निकलने ही वाली थी, लेकिन कार्तिक ने फुर्ती दिखाते हुए इसे सीने से लगाकर कैच ले लिया।

गजब की फिटनेस और फुर्ती

इस शानदार कैच ने न सिर्फ दयान गलीम को उनका पहला विकेट दिलाया, बल्कि पार्ल रॉयल्स को बढ़त भी दिलाई। ओमरजई सिर्फ 13 रन बनाकर आउट हो गए। इस विकेट के बाद MI केपटाउन की पारी धीमी हो गई। हालांकि, रासी वान डर डुसेन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 91 रन बनाए। रीजा हेंड्रिक्स ने भी 30 रन जोड़े। इसके बावजूद MI केपटाउन 20 ओवर में सिर्फ 4 विकेट खोकर 158 रन ही बना सकी।

पार्ल रॉयल्स की जीत और मजीब उर रहमान की गेंदबाजी

पार्ल रॉयल्स के मजीब उर रहमान ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 4 ओवर में 27 रन देकर 2 अहम विकेट लिए। वहीं, 39 साल के दिनेश कार्तिक ने अपनी विकेटकीपिंग से साबित किया कि उम्र कोई मायने नहीं रखती। उन्होंने अपनी फिटनेस और तेज दिमाग से गजब का कैच पकड़ा, जिसे SA20 का सबसे यादगार पल माना जा रहा है। पार्ल रॉयल्स ने इस जबरदस्त शुरुआत से मैच पर पकड़ बना ली और दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।


Topics:

---विज्ञापन---