यह भी पढ़ें: Ranji Trophy: Virat Kohli की सुरक्षा में फिर चूक, मैदान पर मिलने एक साथ पहुंचे तीन फैंस
सुमित माथुर बने मैन ऑफ द मैच
सुमित माथुर ने अपने ऑलराउंड प्रदर्शन के बाद नई दिल्ली में खचाखच भरे अरुण जेटली स्टेडियम में रेलवे को सांस लेने का मौका नहीं दिया और प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता। 27 साल के माथुर दूसरी पारी में कोई विकेट नहीं ले पाए, लेकिन पहली पारी में उन्होंने तीन विकेट लिए, साथ ही बल्ले से भी 86 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया।114 रनों पर सिमटी रेलवे की दूसरी पारी
रेलवे की दूसरी पारी 30.5 ओवर में सिर्फ 114 रन पर सिमट गई। दाएं हाथ के स्पिनर शिवम शर्मा ने 11 ओवरों में 33 रन देकर पांच विकेट झटके, जिसमें चार मेडन ओवर शामिल रहे। उन्होंने रेलवे के सूरज आहूजा, विवेक सिंह, मोहम्मद सैफ, कर्ण शर्मा और राहुल शर्मा के विकेट चटकाए। शिवम के अलावा दिल्ली की ओर से नवदीप सैनी, सिद्धांत शर्मा, मनी ग्रेवाल और कप्तान बडोनी को एक-एक विकेट मिला। इस मैच में जीत दर्ज करने से अब दिल्ली के 21 पॉइंट्स हो गए हैं और वह अपने ग्रुप में तीसरे नंबर पर आ गई है। टीम ने सात मैच खेले, जिसमें से उसे दो में जीत, दो में हार जबकि तीन मैच ड्रॉ रहे। यह भी पढ़ें: IND vs ENG: एक और अंग्रेज को लगी मिर्ची, Harshit Rana के बतौर Concussion खेलने को बताया पागलपन---विज्ञापन---
---विज्ञापन---