TrendingPollutionLionel Messinitin nabin

---विज्ञापन---

RCB vs DC: आरसीबी पर अकेले भारी पड़े केएल राहुल, दिल्ली कैपिटल्स ने लगाया जीत का ‘चौका’

RCB vs DC: दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 में जीत का चौका लगा दिया है। चिन्नास्वामी के मैदान पर दिल्ली ने आरसीबी को 6 विकेट से हराया।

KL Rahul
RCB vs DC: दिल्ली कैपिटल्स के लिए आईपीएल 2025 का आगाज किसी खूबसूरत सपने की तरह हुआ है। चिन्नास्वामी के मैदान पर दिल्ली ने इस सीजन जीत का चौका लगा दिया है। एकतरफा मुकाबले में दिल्ली के दबंगों ने होम टीम को 6 विकेट से धो डाला। पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 163 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए। हालांकि, इस लक्ष्य को दिल्ली ने हंसते-खेलते हुए सिर्फ 17.5 ओवर में हासिल कर लिया। टीम की ओर से केएल राहुल ने शानदार बैटिंग करते हुए 53 गेंदों पर 93 रन की धांसू पारी खेली। वहीं, ट्रिस्टन स्टब्स भी 23 गेंदों में 38 रन बनाकर नाबाद रहे।

दिल्ली की शुरुआत रही खराब

164 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की शुरुआत बेहद खराब रही। फाफ डु प्लेसिस सिर्फ 2 रन बनाकर यश दयाल का शिकार बने। इसके बाद भुवनेश्वर कुमार ने जैक फ्रेजर मैकगर्क और अभिषेक पोरेल को सस्ते में पवेलियन की राह दिखाई। फ्रेजर 6 गेंदों में 7 रन बनाए। अभिषेक पोरेल भी 7 रन ही बना सके। कप्तान अक्षर पटेल भी बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और 15 रन बनाने के बाद चलते बने।

राहुल ने खेली धांसू पारी

30 के स्कोर पर 3 विकेट खोकर मुश्किल में दिख रही दिल्ली की पारी को केएल राहुल और ट्रिस्टन स्टब्स ने बखूबी अंदाज में संभाला। राहुल खासतौर पर बेहतरीन लय में दिखाई दिए और उन्होंने सूझबूझ के साथ बल्लेबाजी करते हुए पहले दिल्ली की बिखरती हुई पारी को संभाला। क्रीज पर सेट होने के बाद राहुल ने आरसीबी के गेंदबाजों की जमकर खबर ली। राहुल ने अपना अर्धशतक 37 गेंदों में पूरा किया। राहुल ने 53 गेंदों में 93 रन की धांसू पारी खेली। अपनी इस इनिंग के दौरान राहुल ने 7 चौके और छह छक्के जमाए। वहीं, स्टब्स ने 23 गेंदों पर नाबाद 38 रन जड़े। राहुल ने जोरदार सिक्स लगाकर दिल्ली को इस सीजन की लगातार चौथी जीत दिलाई।

सॉल्ट-डेविड की धांसू पारी

टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी की शुरुआत अच्छी रही। फिल सॉल्ट और विराट कोहली ने पहले विकेट के लिए 3.5 ओवर में 61 रन जोड़े। सॉल्ट ने ताबड़तोड़ अंदाज में खेलते हुए 17 गेंदों में 37 रन ठोके। सॉल्ट ने मिचेल स्टार्क के एक ही ओवर में 30 रन ठोके, जिसके दम पर आरसीबी ने सिर्फ 3 ही ओवर में 50 रन बनाए। वहीं, किंग कोहली ने 14 गेंदों में 22 रन बनाए। हालांकि, इसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने गुच्छे में विकेट गंवाए और 100 रन तक पहुंचते-पहुंचते आधी टीम पवेलियन लौट गई। रजत पाटीदार ने 23 गेंदों में 25 रन बनाए। हालांकि, अंतिम ओवरों में टिम डेविड ने मोर्चा संभाला और तूफानी अंदाज में खेलते हुए 20 गेंदों में 37 रन जड़े, जिसके बूते आरसीबी की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 163 रन स्कोर बोर्ड पर लगाने में सफल रही। गेंदबाजी में कुलदीप यादव ने बीच के ओवरों में बेहतरीन स्पेल फेंकते हुए सिर्फ 17 रन देकर दो विकेट चटकाए। वहीं, मोहित शर्मा ने 10 रन देकर एक विकेट झटका।


Topics:

---विज्ञापन---