Virat Kohli Ranji Trophy: अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में रणजी के रण में 12 साल बाद उतरे विराट कोहली की पहले दिन एक झलक पाने के लिए फैन्स ने सारी हदें पार कर दीं। स्टेडियम में फ्री एंट्री को देखते हुए फैन्स का हुजूम उमड़ पड़ा। मैदान पर पूरे दिन विराट के नाम के नारे लगते रहे और हर कोई अपने चहेते खिलाड़ी से मिलने के लिए बेकरार दिखा। हालांकि, कोहली की बैटिंग का लुत्फ उठाने आए फैन्स को पहले दिन मायूस होकर लौटना पड़ा। दिन के आखिरी सेशन में दिल्ली की बैटिंग आई, लेकिन विराट का नंबर नहीं आ सका। मगर टेस्ट के दूसरे दिन कोहली बल्ले से रंग जमाते हुए नजर आएंगे यह बात तय हो चुकी है। इसी वजह से डीडीसीए ने किंग कोहली के फैन्स को खास तोहफा देने की तैयारी की है।
फैन्स को मिलेगा तोहफा
विराट कोहली के चाहने वाले फैंस के लिए दिल्ली डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) ने बड़ा फैसला लिया है। दिल्ली और रेलवेज़ के बीच खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी मुकाबले के दूसरे दिन करीब 25 हज़ार फैंस को मैदान पर फ्री एंट्री दी जा सकती है । आज मैच के पहले दिन विराट कोहली का दीदार करने के लिए फैंस में दीवानगी देखने को मिली, जहां DDCA की तरफ से 10 हज़ार फैंस के लिए फ्री एंट्री का ऐलान किया गया था, लेकिन फैंस इससे कहीं ज्यादा संख्या में स्टेडियम जा पहुंचे। जिसके बाद अरुण जेटली स्टेडियम के 2 अतिरिक्त स्टैंड्स को खोल दिया गया था।
पहले दिन विराट की नहीं आई बल्लेबाजी
टेस्ट के पहले दिन विराट कोहली की बैटिंग को देखने पहुंचे फैन्स को मायूस होकर लौटना पड़ा। दिल्ली के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला करते हुए फैन्स का दिल तोड़ दिया। पहली इनिंग में रेलवेज़ की पूरी टीम 241 रन बनाकर ऑलआउट हुई टीम की ओर से उपेंद्र यादव ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 177 गेंदों पर 95 रन की दमदार पारी खेली। वह अपने शतक से महज 5 रन से चूक गए। इसके अलावा कर्ण शर्मा ने 50 रन का योगदान दिया। दिन का खेल खत्म होने तक दिल्ली ने एक विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 41 रन लगा दिए हैं। टीम की ओर से गेंदबाजी में नवदीप सैनी और सुमित माथुर ने तीन-तीन विकेट चटकाए।
दूसरे दिन किंग कोहली मचाएंगे धमाल
संभावनाएं हैं कि शुक्रवार दूसरे दिन खेल शुरू होने के पहले ही घंटे में विराट कोहली की बल्लेबाज़ी आ सकती है। इस वजह से अरुण जेटली स्टेडियम में किसी बड़े अंतरराष्ट्रीय और IPL मैच जैसी ही सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी । गौरतलब है कि विराट कोहली करीब 12 साल के लंबे अंतराल के बाद अपनी घरेलू टीम दिल्ली के लिए कोई फर्स्ट क्लास मैच खेल रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ 6 फरवरी से शुरू हो रही 3 मैचों की वनडे सीरीज और आगामी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले मौजूदा रणजी मैच विराट कोहली के लिए खोई लय वापस पाने का मौका बनकर आया है।
दिल्ली के इस रणजी ट्रॉफी मैच में विराट कोहली एक बार फिर नंबर-4 पोज़ीशन पर ही बल्लेबाज़ी करेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक DDCA की तरफ से विराट कोहली को उनके रणजी कमबैक मैच में दिल्ली टीम की कप्तानी का भी ऑफर दिया गया था। हालांकि, विराट ने बड़प्पन दिखाते हुए टीम के रेगुलर युवा कप्तान आयुष बडोनी की कप्तानी में ही खेलने का फैसला किया ।
दिल्ली को बड़ी जीत की दरकार
माना जा रहा है शुक्रवार को विराट की दीवानगी का फीवर एक बार फिर दिल्ली के क्रिकेट फैंस पर हावी हो सकता है। दिल्ली के लिए रेलवेज़ के खिलाफ ये मैच रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप-D का आखिरी लीग मैच है, जहां उसे सेमीफाइनल में क्वालिफाई करने के लिए हर हालत में बोनस प्वाइंट के साथ एक एक बड़ी जीत की दरकार है। हालांकि, इसके बावजूद उनका अगले राउंड में पहुंचना अन्य टीमों के नतीजों पर भी काफी हद तक निर्भर करेगा।