TrendingVladimir PutinIndigoAzam Khan

---विज्ञापन---

‘कन्कशन’ का बनाया बहाना, अब इस खिलाड़ी के खिलाफ बोर्ड ने उठाया सख्त कदम

ILT20 League: कन्कशन सब्स्टीट्यूट पर अब एक बार फिर से विवाद छिड़ता हुआ दिखाई दे रहा है। जिसको लेकर अब श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड अपने खिलाड़ी के खिलाफ सख्त कदम उठाता हुआ दिखाई दे रहा है।

Dasun Shanaka-Rohit Sharma
ILT20 League: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई पांच मैचों की टी20 सीरीज के चौथे मैच के दौरान कन्कशन सब्स्टीट्यूट पर विवाद छिड़ता हुआ दिखाई दिया। जब शिवम दुबे की जगह हर्षित राणा को खेलते हुए देखा गया था। वहीं, अब कन्कशन को लेकर श्रीलंका के पूर्व कप्तान दाशुन शनाका फंसते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसको लेकर श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने दाशुन शनाका की जांच भी शुरू कर दी है।

विवादों में घिरे दाशुन शनाका

रिपोर्ट के मुताबिक दाशुन शनाका ने चोट (कन्कशन) का बहाना बनाकर ILT20 लीग में दुबई कैपिटल्स के लिए खेलने का फैसला किया था। दरअसल शनाका को सिन्हलीज स्पोर्ट्स क्लब और मूर्स स्पोर्ट्स क्लब के बीच मेजर लीग टूर्नामेंट के तीन दिवसीय मैच के पहले दो खेलते हुए देखा गया था। इसके बाद आरोप लगा कि मैच रेफरी वेंडेल लैब्रोय को गुमराह किया गया ताकि उनकी जगह एक सब्स्टीट्यूट खिलाड़ी के लिए मंजूरी मिले। ये भी पढ़ें:- चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पहली पसंद पंत या राहुल, गौतम गंभीर ने दिया बड़ा हिंट ईएसपीएन के मुताबिक अब इस मामले को लेकर श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के सीईओ एशली डी शिल्वा ने बताया कि सिन्हलीज स्पोर्ट्स क्लब भी अब इस मामले को लेकर अपने तरीके से जांच करने वाला है। सिन्हलीज स्पोर्ट्स क्लब और मूर्स स्पोर्ट्स क्लब के बीच खेले गए मैच में शनाका पहली पारी तक खेलते हुए नजर आए थे। इसके बाद मैच के तीसरे दिन दूसरी पारी में शनाका पूरे दिन गायब रहे थे। इस दौरान कुछ घंटों के बाद शनाका को दुबई में खेली जा रही है ILT20 लीग में दुबई कैपिटल्स टीम की तरफ से खेलते हुए देखा गया था। जिसके बाद से ये पूरा मामला गरमा गया।

फाइनल में खेली थी अहम पारी

ILT20 लीग के खिताब को इस बार दुबई कैपिटल्स ने अपने नाम किया था। दुबई कैपिटल्स ने फाइनल मैच में डेजर्ट वाइपर को हराकर खिताब पर कब्जा किया था। इस मैच में दाशुन शनाका ने 10 गेंदों पर 21 रन की अहम पारी खेलकर टीम को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। ये भी पढ़ें:- PAK vs SA: कराची में टूटे सभी रिकॉर्ड्स, पाकिस्तान ने रच डाला इतिहास, चारों खाने चित प्रोटियाज


Topics:

---विज्ञापन---