Champions Trophy 2025: पाकिस्तान की मेजबानी में हुई चैम्पिंयस ट्रॉफी खत्म हो चुकी है, जहां रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया चैम्पियन बनकर उभरी है। पूरे टूर्नामेंट में भारत ने एक चैम्पियन टीम की तरह क्रिकेट खेला और फाइनल समेत एक मैच भी नहीं गंवाया। फाइनल में भारत के न्यूजीलैंड को हराने के बाद अवॉर्ड सेरेमनी हुई, जहां पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) का एक भी अधिकारी नजर नहीं आया। इसमें पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी का नाम भी शामिल है। बोर्ड के इस फैसले की टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने जमकर आलोचना की है।
उन्होंने लिखा, ‘भारत ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीत ली है। लेकिन अजीब बात यह थी कि प्रेसेंटेशन सेरेमनी में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से कोई नहीं था। पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी का मेजबान था, लेकिन पाकिस्तान का कोई प्रतिनिधि अवॉर्ड सेरेमनी में खड़ा नहीं था। ट्रॉफी देने के लिए क्या कोई नहीं था, यह मेरी समझ से परे है। इस बारे में सोचें। टूर्नामेंट हमारे द्वारा आयोजित किया गया था, लेकिन वहां कोई नहीं था। यह देखकर बहुत निराशा हो रही है।’
यह भी पढ़ें: CT 2025: चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने के बाद रवींद्र जडेजा को मिला स्पेशल अवॉर्ड, फाइनल में बल्ले से जड़ा था विनिंग शॉट
एक बार भी नहीं मिले मोहसिन नकवी और जय शाह
इस पूरे टूर्नामेंट के दौरान नकवी के पास आईसीसी चेयरमैन जय शाह से मिलने के कई मौके थे, लेकिन हर बार उन्होंने दूरी बनाई। ऐसा होने के बाद हर कोई सोच रहा है कि पीसीबी चेयरमैन प्रेजेंटेशन सेरेमनी में ही नहीं, बल्कि दुबई में भी क्यों नजर नहीं आए। उनको लेकर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने कहा कि तबीयत खराब होने की वजह से वो दुबई नहीं पहुंचे थे।