CSK vs KKR Pitch Report: लगातार चार मैचों में हार का मुंह देख चुकी चेन्नई सुपर किंग्स अगले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स से भिड़ेगी। चेन्नई को पिछले मैच में पंजाब किंग्स के हाथों हार झेलनी पड़ी थी। बल्लेबाजी में रचिन रविंद्र ने शुरुआत तो दमदार की है, लेकिन वह बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे हैं। डेवोन कॉनवे अच्छी लय में दिखाई दिए थे और उन्होंने 49 गेंदों पर 69 रन ठोके थे। शिवम दुबे के बल्ले से 42 रन निकले थे, जबकि धोनी ने 12 गेंदों में 27 रन जड़े थे। दूसरी ओर, डिफेंडिंग चैंपियन केकेआर के बल्लेबाजों का प्रदर्शन तो जोरदार रहा है, पर टीम के बॉलर्स उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे हैं।
कैसी खेलती है चेपॉक की पिच?
सीएसके और केकेआर के बीच आईपीएल 2025 का 25वां मैच चेपॉक के मैदान पर खेला जाना है। चेपॉक पर आमतौर पर स्पिन गेंदबाजों का राज रहता है। हालांकि, इस सीजन चेन्नई के होम ग्राउंड पर बल्लेबाजों ने ज्यादा महफिल लूटी है। दिल्ली और सीएसके के बीच खेले गए मैच में भी दिल्ली ने 183 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए थे। वहीं, आरसीबी ने इसी मैदान पर 196 रन ठोके थे। यानी कुल मिलाकर कहानी यह है कि इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में चेपॉक में जमकर चौके-छक्कों की बरसात देखने को मिली है।
क्या कहते हैं आंकड़े?
चेपॉक ने अब तक कुल मिलाकर 88 आईपीएल मैचों की मेजबानी की है। इसमें से 51 में जीत पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के हाथ लगी है। वहीं, 37 मैचों में मैदान रनों का पीछा करने वाली टीम ने मारा है। यानी चेन्नई के होम ग्राउंड पर पर टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला ज्यादा फायदेमंद साबित हुआ है। इस ग्राउंड पर पहली पारी में औसतन स्कोर 164 का रहा है। चेपॉक में हाईएस्ट टोटल चेन्नई सुपर किंग्स ने राजस्तान रॉयल्स के खिलाफ साल 2010 में बनाया था। सीएसके ने 5 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 246 रन ठोके थे।