Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

22 साल बाद इंग्लैंड के दौरे पर जाएगी यह टीम, 2003 के बाद होगी टेस्ट सीरीज

England Cricket: इंग्लैंड और जिम्बाब्वे के बीच जल्द ही टेस्ट सीरीज होने वाली है। खास बात यह है कि 22 साल बाद जिम्बाब्वे की टीम इंग्लैंड के दौरे पर जाने वाली है। आईसीसी ने खुद इसकी घोषणा की है। इससे पहले 2003 में जिम्बाब्वे ने इंग्लैंड का दौरा किया था। लेकिन अब फिर से दोनों […]

Zimbabwe team go on England tour
England Cricket: इंग्लैंड और जिम्बाब्वे के बीच जल्द ही टेस्ट सीरीज होने वाली है। खास बात यह है कि 22 साल बाद जिम्बाब्वे की टीम इंग्लैंड के दौरे पर जाने वाली है। आईसीसी ने खुद इसकी घोषणा की है। इससे पहले 2003 में जिम्बाब्वे ने इंग्लैंड का दौरा किया था। लेकिन अब फिर से दोनों टीमें आमने-सामने होने वाली है।

2025 में इंग्लैंड जाएगी जिम्बाब्वे टीम

जिम्बाब्वे की टीम 2025 में इंग्लैंड दौरे पर जाएगी, जहां दोनों टीमों के बीच 28 मई से टेस्ट सीरीज की शुरुआत होगी। हालांकि अब तक यह तय नहीं हुआ है कि दोनों टीमों के मुकाबले किस मैदान पर होंगे। इससे पहले 2003 में जिम्बाब्वे ने इंग्लैंड का दौरा किया था, जहां दो टेस्ट मैचों की सीरीज में इंग्लैंड ने जीत दर्ज की थी। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के मुख्य अधिकारी रिचर्ड गोल्ड ने कहा कि इंग्लैंड जिम्बाब्वे क्रिकेट के साथ अच्छे संबंध बनाने के लिए तैयार है, हमारी पुरुष टीम जल्द ही जिम्बाब्वे के साथ टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेगी। जो हमारे लिए एक महत्वपूर्ण कदम होगा। क्योंकि हम चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा क्रिकेट को विकसित किया जा सके। इसके लिए हम अधिक देशों में खेलने के अवसर खोज रहे हैं । बता दें कि जिम्बाब्वे ने 22 साल तक इंग्लैंड का दौरा नहीं किया था। लेकिन अब फिर से दोनों देशों के क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह खबर काफी अच्छी साबित होने वाली है। आईसीसी ने भी दोनों देशों के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज की जानकारी दे दी है। ये भी देखें: World Cup से पहले Pakistan के खिलाड़ी ने लिया संन्यास


Topics:

---विज्ञापन---