Top 10 Cricket Controversies Of The Year 2025: क्रिकेट और विवाद का सदियों पुराना नाता रहा है, साल 2025 भी अपवाद नहीं रहा. मैदान के अंदर और स्टेडियम के बाद काफी कॉन्ट्रोवर्सी देखने को मिली. इनको लेकर इस गेम की काफी बदनामी हुई और फैंस भी काफी निराश हुए. आइए जानते हैं कि 2025 में क्रिकेट वर्ल्ड के 10 सबसे बड़े विवाद कौन कौन से हैं, जिन्हें शायद कभी नहीं भुलाया जा सकेगा.
1. मैनचेस्टर टेस्ट हैंडशेक विवाद
ओल्ड ट्रैफर्ड में भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट में खेल भावना को लेकर गरमागरम बहस छिड़ गई. रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर ने शतक के करीब पहुंचने पर इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स द्वारा दिए गए हैंडशेक को मना कर दिया, जबकि ड्रॉ होना तय था. दोनों बल्लेबाजों के 3 फिगर तक पहुंचने के बाद भारत आखिरकार ड्रॉ के लिए सहमत हो गया. इस घटना पर लोगों की राय बंट गई, कुछ ने भारत के माइलस्टोन हासिल करने के अधिकार का समर्थन किया, जबकि कई अन्य ने खेल की भावना पर सवाल उठाया. ये क्रिकेट शिष्टाचार और आपसी सम्मान पर एक टॉकिंग प्वॉइंट बन गया.
---विज्ञापन---
2. SRH बनाम HCA
सनराइजर्स हैदराबाद का हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के साथ उप्पल स्टेडियम में कॉम्प्लिमेंट्री टिकट के बंटवारे को लेकर कड़ा विवाद हो गया. SRH ने HCA अधिकारियों पर तय कोटे से ज्यादा मुफ्त टिकट देने के लिए दबाव डालने और धमकाने का आरोप लगाया. ये विवाद तब और बढ़ गया जब HCA ने दबाव बनाने की रणनीति के तहत एक घरेलू मैच के दौरान एक कॉर्पोरेट बॉक्स को बंद कर दिया. SRH ने तो अपने घरेलू मैच हैदराबाद से बाहर शिफ्ट करने की धमकी भी दे दी, जिससे राज्य सरकार को दखल देना पड़ा. हालांकि ये मामला आखिरकार सुलझ गया, लेकिन इसने प्रशासनिक कमियों और फ्रेंचाइजी और स्टेट एसोसिएशंस के बीच खराब रिश्तों को उजागर किया.
---विज्ञापन---
3. KKR बनाम ईडन गार्डन्स पिच क्यूरेटर
साल 2025 की सबसे शुरुआती और सबसे ज्यादा चर्चित कंट्रोवर्सी में से एक IPL 2025 के दौरान सामने आई, जब कोलकाता नाइट राइडर्स का टकराव ईडन गार्डन्स के पिच क्यूरेटर सुजान मुखर्जी से हुआ. आरसीबी के खिलाफ सीजन का पहला मैच हारने के बाद, KKR के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने पिच को लेकर सार्वजनिक रूप से निराशा जताई, और कहा कि इससे स्पिनर्स को कोई मदद नहीं मिल रही है. मुखर्जी ने इस आलोचना को खारिज करते हुए IPL और BCCI के नियमों का हवाला दिया, जो फ्रेंचाइजी को पिच तैयार करने पर कोई कंट्रोल नहीं देते हैं. ये असहमति जल्दी ही एक जुबानी जंग में बदल गई, जिसमें रहाणे ने क्यूरेटर पर अटेंशन सीकिंग का आरोप लगाया. इस घटना ने IPL में पिच की आजादी बनाम टीम की जरूरतों को लेकर लंबे समय से चली आ रही बहस को फिर से हवा दे दी.
4. RCB विक्ट्री परेड में भगदड़
साल का सबसे दुखद विवाद आरसीबी टीम के पहले IPL टाइटल जीतने के बाद हुआ. बेंगलुरु में जीत की परेड के दौरान एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भगदड़ मचने से जश्न अफरा-तफरी में बदल गया. ज्यादा भीड़ और खराब भीड़ मैनेजमेंट के कारण 11 लोगों की मौत हो गई और 50 से अधिक लोग घायल हो गए. खराब प्लानिंग के लिए RCB मैनेजमेंट को कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा. बाद में फ्रेंचाइजी ने हर पीड़ित परिवार को 25 लाख रुपये का मुआवजा दिया. सरकारी जांच के बाद, स्टेडियम में मैच कराने पर रोक लगा दी गई, जो बड़े पैमाने पर खेल समारोहों से जुड़ी जिम्मेदारियों की एक दुखद याद दिलाता है.
5. पाकिस्तान के खिलाफ भारत का हाथ न मिलाना
एशिया कप 2025 के दौरान राजनीतिक तनाव क्रिकेट के मैदान पर भी दिखा, जब भारत ने पाकिस्तान के खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया. ये फैसला पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में लिया गया था, जिसमें 26 भारतीयों की जान चली गई थी. भारत ने पूरे टूर्नामेंट के दौरान पाकिस्तान के साथ बातचीत से भी परहेज किया. पाकिस्तान को हराने के बाद, कप्तान सूर्यकुमार यादव ने जीत पीड़ितों और आर्म्ड फोर्सेज को डेडिकेट किया. इस बयान से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड नाराज हो गया, जिसने आईसीसी में शिकायत दर्ज कराई, जिससे पहले से मौजूद टेंशन और बढ़ गई.
6. हारिस रऊफ और शाहिबजादा फरहान के इशारे
एशिया कप में तब और विवाद हुआ जब पाकिस्तान के खिलाड़ी हारिस रऊफ और शाहिबजादा फरहान ने भारत के खिलाफ भड़काऊ इशारे किए. फरहान का 'गनशॉट' बैट सेलिब्रेशन और रऊफ के 'क्रैशिंग जेट' और '6-0' के इशारों को इंडियन आर्म्ड फोर्स का मजाक उड़ाने के तौर पर देखा गया. BCCI ने ICC से शिकायत की, जिसके बाद रऊफ पर जुर्माना लगाया गया, 2 मैचों का बैन लगाया गया और फरहान को एक डिमेरिट पॉइंट मिला. इस घटना पर फैंस और अधिकारियों ने कड़ी प्रतिक्रिया दी, जिससे अग्रेशन और डिसरिस्पेक्ट के बीच की पतली लाइन सामने आई.
7. एशिया कप ट्रॉफी विवाद
भारत की एशिया कप जीत पर ट्रॉफी प्रेजेंटेशन के दौरान एक डिप्लोमैटिक विवाद का साया पड़ गया. टीम इंडिया ने एसीसी चीफ मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया. उनके राजनीतिक रोल और विवादित सोशल मीडिया टिप्पणियों पर भारतो को कड़ी आपत्ति थी. सूर्यकुमार यादव ने प्रेजेंटेशन सेरेमनी को बायकॉट किया, और भारत ने ट्रॉफी उठाए बिना ही जश्न मनाया.
8. एड्रियन होल्डस्टॉक का DRS कॉल
बारबाडोस में वेस्टइंडीज बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच टीवी अंपायर एड्रियन होल्डस्टॉक के विवादित डीआरएस फैसलों की वजह से चर्चा में रहा. कई करीबी फैसले, जिनमें हल्के स्निको स्पाइक्स और विवादित लो कैच शामिल थे, ये सभी वेस्टइंडीज के खिलाफ गए, जिससे मेजबान टीम पर काफी असर पड़ा. इन गड़बड़ियों की वजह से पूर्व खिलाड़ियों और फैंस ने बड़े पैमाने पर आलोचना की, जिन्होंने अंपायर्स से ज्यादा जवाबदेही की मांग की. इस विवाद ने एक बार फिर टेक्नोलॉजी की लिमिट्स और DRS फैसले लेने में ज्यादा क्लियर प्रोटोकॉल की जरूरत को सामने लाया.
9. शुकरी कॉनराड की 'ग्रोवेल' वाला कमेंट
दक्षिण अफ्रीका के हेड कोच शुकरी कॉनराड गुवाहाटी टेस्ट में भारत के खिलाफ अपनी टीम के रवैये को बताने के लिए 'ग्रोवेल' शब्द का इस्तेमाल करने के बाद विवादों में घिर गए. इस शब्द के ऐतिहासिक रेशियम मीनिंग को देखते हुए, अनिल कुंबले और चेतेश्वर पुजारा जैसे पूर्व भारतीय क्रिकेटरों ने इस कमेंट की कड़ी आलोचना की. इस घटना ने अंतरराष्ट्रीय खेल में भाषा की सेंसिटिविटी और कल्चरल अवेयरनेस पर फिर से चर्चा शुरू कर दी.
10. WBBL बारिश वाले नियम पर हंगामा
महिला बिग बैश लीग 2025 एक बड़े विवाद के साथ खत्म हुई, जब एडिलेड स्ट्राइकर्स और सिडनी थंडर के बीच बारिश से प्रभावित मैच को रद्द कर दिया गया, जबकि सिडनी को 10 गेंदों में सिर्फ 3 रन चाहिए थे. खिलाड़ियों, कमेंटेटर्स और फैंस ने इस फैसले की निंदा करते हुए इसे शर्मनाक बताया. इस घटना के बाद महिला क्रिकेट में बारिश के लिए क्लियर रूल्स और बेहतर फैसले लेने की मांग उठी.