TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

विजय हजारे के रण में उतरने के लिए यशस्वी जायसवाल तैयार! सूर्या और शिवम दुबे भी मचाएंगे धमाल

Yashasvi Jaiswal Vijay Hazare: विजय हजारे टूर्नामेंट का आगाज जीत के साथ करने वाली मुंबई को बड़ा बूस्टर मिला है. यशस्वी जायसवाल जल्द ही टीम से जुड़ने वाले हैं. पहले मैच में मुंबई ने एकतरफा अंदाज में सिक्किम को 8 विकेट से हराया था.

Yashasvi Jaiswal

Yashasvi Jaiswal Vijay Hazare: विजय हजारे ट्रॉफी का आगाज धमाकेदार जीत के साथ करने वाली मुंबई के लिए एक साथ कई बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है. रोहित शर्मा तो टीम के लिए बल्ले से गदर मचा ही रहे हैं, लेकिन अब हिटमैन को यशस्वी जायसवाल के रूप में तगड़ा जोड़ीदार भी मिलने वाला है.

यशस्वी जल्द ही टीम से जुड़ सकते हैं और वह 29 दिसंबर को मुंबई की जर्सी में रंग जमाते हुए नजर आ सकते हैं. सिर्फ यशस्वी ही नहीं, बल्कि शिवम दुबे और सूर्यकुमार यादव भी मुंबई की ताकत को चार गुना करने वाले हैं.

---विज्ञापन---

मुबंई के लिए खुशखबरी

यशस्वी जायसवाल जल्द ही मुंबई की टीम से जुड़ने वाले हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, यशस्वी 29 दिसंबर को छत्तीसगढ़ के खिलाफ होने वाले मैच में खेलते हुए दिखाई देंगे. यशस्वी न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के आगाज से पहले तक मुंबई के लिए बल्ले से धमाल मचाते हुए दिखाई देंगे. सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट के दौरान यशस्वी की तबीयत अचानक से बिगड़ गई थी और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Year Ender 2025: साल 2026 में संन्यास का ऐलान कर सकते हैं ये 10 क्रिकेटर्स, लिस्ट में कई दिग्गज नाम भी शामिल

सिर्फ यशस्वी ही नहीं, बल्कि सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे भी मुंबई के लिए रंग जमाते हुए नजर आएंगे. माना जा रहा है कि यह दोनों धाकड़ खिलाड़ी 6 और 8 जनवरी को होने वाले मैच में मुंबई की तरफ से खेलते हुए दिखाई देंगे.

धमाकेदार जीत के साथ हुई है शुरुआत

मुंबई ने विजय हजारे टूर्नामेंट का आगाज धमाकेदार जीत के साथ किया है. पहले मैच में टीम ने सिक्किम को 8 विकेट से धूल चटाई. पहले बल्लेबाजी करते हुए सिक्किम की टीम 50 ओवर में 7 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 236 रन ही लगा सकी थी. 237 रनों के टारगेट को मुंबई ने आसानी से हंसते-खेलते हुए सिर्फ 30.3 ओवर में चेज कर डाला था. टीम की ओर से रोहित शर्मा ने बल्ले से जमकर तबाही मचाते हुए 94 गेंदों पर 155 रनों की यादगार पारी खेली, जबकि अंगकृष रघुवंशी ने 38 रनों का योगदान दिया था.


Topics:

---विज्ञापन---