Yashasvi Jaiswal: आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले यशस्वी जायसवाल इन दिनों जबरदस्त फॉर्म में हैं। रणजी के बाद उन्होंने ईरानी कप में जलवा दिखाया और अब मुश्ताक अली ट्राफी में गदर मचा दी। बुधवार को जायसवाल की शानदार पारी के दम पर मुंबई ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के ग्रुप ए लीग मैच में मौजूदा रणजी चैंपियन मध्य प्रदेश को 8 विकेट से हरा दिया।
अभीपढ़ें– PAK vs BAN:’वाह क्या यॉर्कर है’ 23 साल के युवा ने किया Haider Ali का शिकार, उड़ा दी गिल्लियां, देखें VIDEO
छक्के की मदद से यशस्वी जायसवाल ने पूरा किया अर्धशतक
20 साल के यशस्वी जायसवाल ने छक्के की मदद से अर्धशतक पूरा किया। जब उन्होंने छक्का जड़ा तो गेंद स्टेडियम के बाहर चली गई। अपनी पारी का वीडियो जायसवाल ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर भी शेयर किया है। जिसे लोग पसंद कर रहे हैं।
मैच की बात करें तो, मध्य प्रदेश ने रजत पाटीदार के 67 रन और वेंकटेश अय्यर के 57 रनों के दम पर 181 रन का स्कोर खड़ा किया था, जिस मुंबई ने 17 ओवर में हासिल कर लिया। यशस्वी जायसवाल ने फिर 44 गेंद में पांच चौके और चार छक्के जड़ित नाबाद 66 रन की पारी खेली। जिससे मुंबई ने आठ विकेट से जीत हासिल की।
अभीपढ़ें–खेलसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें