WTC Points Table: कहते हैं किसी का नुकसान किसी का फायदा करा देता है। कुछ ऐसा ही टीम इंडिया के साथ हुआ है। दरअसल, इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया के बीच 2-2 की बराबरी पर खत्म हुई एशेज सीरीज के बाद आईसीसी ने स्लो ओवर रेट के लिए दोनों टीमों पर जुर्माना लगा दिया है। इसके साथ ही दोनों टीमों के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) पॉइंट्स भी कम कर दिए गए हैं। इसके बाद भारतीय टीम को वेस्ट इंडीज के खिलाफ जीते गए महज 1 टेस्ट मैच के दम पर बड़ा फायदा हो गया है।
ऑस्ट्रेलिया से आगे निकली टीम इंडिया
WTC पॉइंट्स टेबल में टीम इंडिया 16 पॉइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। ऑस्ट्रेलिया 2 मैचों में जीत के बाद तीसरे और इंग्लैंड भी 2 मैचों में जीत दर्ज करने के बाद पांचवें स्थान पर पहुंच गई है। ऑस्ट्रेलिया के पास 18 और इंग्लैंड के पास 9 पॉइंट हैं। ऑस्ट्रेलिया को भारत से ज्यादा पॉइंट्स होने के बावजूद स्लो ओवर रेट के चलते नुकसान उठाना पड़ा है। ऑस्ट्रेलिया को -10 और इंग्लैंड को -19 अंकों की पेनल्टी लगी है।
पाकिस्तान टॉप पर
अब पॉइंट्स टेबल की टॉप 5 टीमों को देखें तो पाकिस्तान 100 परसेंटेज पॉइंट्स और कुल 24 पॉइंट्स के साथ टॉप पर है। पाकिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ दोनों टेस्ट जीते थे। भारत 66.67 परसेंटेज पॉइंट्स और कुल 16 पॉइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर है। भारत का एक मैच बारिश के बाद ड्रॉ हो गया था। पाकिस्तान 30 परसेंटेज पॉइंट्स और कुल 18 पॉइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर काबिज हो गई है। ऑस्ट्रेलिया को 2 मैचों में जीत और 2 में हार का सामना करना पड़ा था। जबकि एक मैच ड्रॉ हो गया था। ऑस्ट्रेलिया को स्लो ओवर रेट के चलते ये नुकसान हुआ।
वेस्ट इंडीज चौथे स्थान पर
चौथे स्थान पर वेस्ट इंडीज है। जिसके पास 16.67 प्रतिशत पॉइंट्स और कुल 4 पॉइंट हैं। विंडीज को एक मैच में हार और एक में ड्रॉ का सामना करना पड़ा। इंग्लैंड 15 परसेंटेज पॉइंट्स और कुल 9 पॉइंट्स के साथ पांचवें स्थान पर आ गई है। इंग्लैंड को दो मैचों में जीत और दो में हार मिली। एक मैच ड्रॉ रहा। श्रीलंका दोनों मैचों में हार के बाद छठे स्थान पर है। बांग्लादेश, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड ने अब तक एक भी सीरीज नहीं खेली है।