TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

ऑस्ट्रेलिया की एक और जीत से कितनी बदली WTC Points Table? जानिए कहां पहुंची टीम इंडिया

WTC Latest Points Table: ऑस्ट्रेलिया ने लगातार तीसरा टेस्ट मैच जीतने के साथ ही डब्ल्यूटीसी प्वाइंट्स टेबल में अपनी पोजीशन को और मजबूत कर लिया है. एक और हार से इंग्लैंड का भारी नुकसान हुआ है. इंग्लिश टीम टेबल में अब सिर्फ बांग्लादेश और वेस्टइंडीज से ऊपर है.

WTC latest Points Table after AUS vs ENG 3rd Test

WTC Latest Points Table: ऑस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज को अपने नाम कर लिया है. एडिलेड में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में कंगारू टीम ने इंग्लैंड को 82 रनों से हराया. इस जीत के साथ ही मेजबान टीम ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है.

इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने चौथी पारी में जोर तो बहुत लगाया, लेकिन वह टीम को हार को नहीं टाल सके. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट्स टेबल में भी कंगारू टीम को लगातार तीसरी जीत का फायदा पहुंचा है. वहीं, एक और हार से इंग्लैंड का जबरदस्त नुकसान हुआ है.

---विज्ञापन---

ऑस्ट्रेलिया की बादशाहत कायम

डब्ल्यूटीसी की प्वाइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया ने नंबर एक की कुर्सी पर अपनी पोजीशन को और मजबूत कर लिया है. इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज में लगातार तीसरी जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया का नंबर वन पोजीशन पर कब्जा बरकरार है. कंगारू टीम का जीत प्रतिशत 100 का है.

---विज्ञापन---

75 पर्सेंट के साथ साउथ अफ्रीका दूसरे नंबर पर काबिज है, जबकि न्यूजीलैंड 66.67 जीत प्रतिशत के साथ तीसरे नंबर पर मौजूद है. श्रीलंका चौथे नंबर पर है, तो पाकिस्तान पांचवीं पोजीशन पर कायम है. टीम इंडिया 48.15 पर्सेंट के साथ टेबल में छठे नंबर पर मौजूद है.

ये भी पढ़ें: Year Ender 2025: आईपीएल ऑक्शन के इन 10 फैसलों ने हर किसी भी चौंकाया, किसी की लगी लॉटरी तो कोई रह गया खाली हाथ 

इंग्लैंड का हुआ नुकसान

लगातार तीसरा टेस्ट मैच हारने के बाद इंग्लैंड की स्थिति डब्ल्यूटीसी प्वाइंट्स टेबल में बेहद खराब हो चली है. टीम का जीत प्रतिशत अब सिर्फ 27.08 का रह गया है और इंग्लिश टीम महज बांग्लादेश और वेस्टइंडीज से आगे है. इंग्लैंड के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की राह यहां से काफी मुश्किल हो चली है.

ऑस्ट्रेलिया की बादशाहत कायम

एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की बादशाहत कायम है. सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में कंगारू टीम ने इंग्लैंड को 82 रनों से हराया. इस जीत के साथ ही एक बार फिर कंगारू टीम ने एशेज ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया है. ऑस्ट्रेलिया के पास अब 3-0 की अजेय बढ़त हो गई है. ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 435 रनों का लक्ष्य रखा था. हालांकि, इसके जवाब में मेहमान टीम 352 रन बनाकर सिमट गई. दूसरी पारी में मिचेल स्टार्क और नाथन लायन ने तीन-तीन विकेट अपनी झोली में डाले.


Topics:

---विज्ञापन---