TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

WTC Final 2023: जीत से गदगद हुए कंगारू कप्तान पैट कमिंस, हमें पहले ही दिन से अंदाजा था

WTC Final 2023: डब्ल्यूटीसी फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार जीत हासिल की है। वहीं इस जीत के बाद कंगारू कप्तान पैट कमिंस बेहद खुश नजर आए। उन्होंने बताया कि हमें कहा से जीत मिली है। पैंट कमिंस जीत की गदा लेकर बहुत खुश नजर आए। ट्रैविस और स्मिथ ने की शानदार साझेदारी पैट कमिंस ने […]

captain pat cummins
WTC Final 2023: डब्ल्यूटीसी फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार जीत हासिल की है। वहीं इस जीत के बाद कंगारू कप्तान पैट कमिंस बेहद खुश नजर आए। उन्होंने बताया कि हमें कहा से जीत मिली है। पैंट कमिंस जीत की गदा लेकर बहुत खुश नजर आए।

ट्रैविस और स्मिथ ने की शानदार साझेदारी

पैट कमिंस ने जीत के बाद कहा कि 'टॉस हारने के बाद हमें बल्लेबाजी के लिए बुलाया गया। हमने इस मौके का पूरा फायदा उठाया। हम शानदार गेंदबाजी कर रहे थे। ट्रैविस और स्मिथ ने जिस तरह से साझेदारी की उसने हमनें निश्चिंत कर दिया। क्योंकि हमें इस बात का अंदाजा पहले से था कि हम मैच में शानदार खेल दिखा रहे हैं।'

एशेज के लिए अभियान शुरू

पैट कमिंस ने कहा कि इस जीत के बाद अब हमारा पूरा फोकस एशेज पर है। हमारे बल्लेबाज अच्छा खेल रहे हैं। वह सीधे गेंदबाजों पर दबाव डालते है। हमने पहले ही दिन महसूस किया था कि हम इस मैच में शीर्ष पर हैं। और हमने वास्तव में अच्छा खेला था। जिससे हमें जीत मिली थी। हालांकि मैच में हम कुछ देर के लिए बाहर भी हुए थे। लेकिन अधिकतर हमने मैच को अपने नियंत्रण में रखा था।' वहीं स्कॉट बोलैंड को लेकर कमिंस ने कहा कि 'वह मेरा पसंदीदा खिलाड़ी है। वह अभी भी मेरा पसंदीदा बना हुआ है। सभी ने अपनी भूमिका वास्तव में अच्छी तरह से निभाई। एक ब्रेक से बाहर आकर, हर कोई तब चालू हो गया जब यह मायने रखता था। सभी ने वास्तव में अच्छा खेला और हम अपना ध्यान (एशेज) पर लगाने से पहले कुछ वर्षों तक इसका स्वाद चखेंगे। यह हमारा पसंदीदा प्रारूप है, हम टेस्ट क्रिकेट देखते हुए बड़े हुए हैं। यह आपको चुनौती देता है। जब आप जीतते हैं, तो यह वह प्रारूप होता है जिससे आपको सबसे अधिक संतुष्टि मिलती है। हमें खेलना बहुत पसंद है।'


Topics:

---विज्ञापन---