UP Warriorz Team Strength And Weakness: यूपी वॉरियर्स के लिए वुमेंस प्रीमियर लीग 2026 काफी अहम है. 2023 के पहले सीजन में प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने और मुंबई इंडियंस के खिलाफ एलिमिनेटर में हारने के बाद, फ्रेंचाइजी ने प्लेऑफ क्वालीफिकेशन के बिना 2 निराशाजनक एडिशन का सामना किया है. आने वाले डब्ल्यूपीएल में एंट्री करते हुए, यूपीडब्ल्यू के हेड कोच अभिषेक नायर और कप्तान मेग लैनिंग की लीडरशइप में एक नया अध्याय शुरू कर रही है, जिसका लक्ष्य कंसिस्टेंसी और टूर्नामेंट में पकड़ फिर से हासिल करना है.
यूपी टीम की ताकत
1 टॉप ऑर्डर
यूपी वॉरियर्स की सबसे बड़ी ताकतों में से एक टॉप ऑर्डर बैटिंग है. मेग लैनिंग और फोएबी लिचफील्ड ओपनिंग करने की उम्मीद है, जो एक भरोसेमंद राइट-लेफ्ट कॉम्बिनेशन प्रोवाइड करती हैं. टीम के पास एक्स्ट्रा ऑप्शन भी हैं जैसे कि किरण नवगिरे, प्रतीका रावल और जी तृषा, जो फॉर्म और सिचुएशन के हिसाब से फ्लेक्सिबिलिटी देती हैं.
---विज्ञापन---
2 ऑलराउंडर्स
यूपी वॉरियर्स के ऑलराउंडर्स उनकी दूसरी सबसे बड़ी ताकत हैं. दीप्ति शर्मा, डिएंड्रा डॉटिन, क्लो ट्रायन, सोफी एक्लेस्टोन, चार्ली नॉट और आशा शोभना जॉय जैसे खिलाड़ी खेल के कई पहलुओं में योगदान देते हुए वैल्युएबल बैलेंस प्रोवाइड करते हैं. हरफनमौला डिपार्टमेंट ये गहराई यूपीडबल्यू को अलग-अलग विरोधियों के खिलाफ अपने कॉम्बिनेशन को बैलेंस करने की इजाजत देती है.
---विज्ञापन---
3 स्पिन बॉलर्स
यूपी वॉरियर्स की स्पिन गेंदबाजी यूनिट 2026 की वुमेंस प्रीमियर लीग में सबसे ज्यादा वेरायटी से भरी हुई है. ऑफ स्पिनर, लेग स्पिनर और बाएं हाथ के ऑर्थोडॉक्स ऑप्शन अवेलेबल होने के कारण लैनिंग को पूरे मैचों में रणनीतिक आजादी मिलेगी. जिससे इंडियन कंडीशन में फहत हासिल करने के कई मौके मिल सकते हैं
यह भी पढ़ें- कौन हैं बांग्लादेश प्रीमयर लीग से अलग होने वाली क्रिकेट एंकर रिद्धिमा पाठक? इनकी खूबसूरती के दीवाने हैं फैंस
यूपी टीम की कमजोरी
1 विकेटकीपिंग
यूपी वॉरियर्स टीम के लिए सबसे बड़ी चिंता की बात उसकी विकेटकीपिंग है, जो फिलहाल फिक्र का सबब है. शिप्रा गिरी इकलौती फ्रेंचाइजी इंडियन एक्सपर्ट विकेटकीपर. हालांकि ऑस्ट्रेलिया की चार्ली नॉट एक ऑप्शन जरूर हैं, लेकिन इस टीम को केएल राहुल जैसी धाकड़ विकेटकीपर-बैटर की तलाश थी.
2 प्रतिका रावल की इंजरी
यूपी वॉरियर्स ने इंजरी के बावजूद भारत की बेहतरीन ओपनर प्रतिका रावल को अपनी टीम में शामिल किया है. उन्हें आईसीसी वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 के दौरान एक मैच में टखने की चोट लगी थी, उसके बाद वो अब तक एक भी कॉम्पिटीटिव मैच नहीं खेल पाई हैं. उनकी फुल रिकवरी को लेकर अब तक कोई खबर नहीं आई है, ऐसे में प्रितिका की इंजरी यूपी के लिए फिक्र का सबब बन सकती है.