TrendingAjit Pawar NCPiranugcTrump

---विज्ञापन---

WPL 2026: मुश्किल जिंदगी में क्रिकेट कैसे बना सहारा? मुंबई इंडियंस की अमेलिया केर ने खोल दिए राज़

Amelia Kerr: वुमेंस प्रीमियर लीग 2026 में कीवी टीम की फेमल ऑलराउंडर अमेलिया केर ने अपनी जिंदगी को लेकर बड़े राज़ खोले हैं. उन्होंने ये बताया कि जब लाइफ में डार्क फेज आया तो क्रिकेट के जरिए उन्हें काफी मोटिवेशन मिली, जो बहुत कुछ सिखा गई.

Amelia Kerr

Amelia Kerr: न्यूजीलैंड की स्टार ऑलराउंडर अमेलिया केर ने बताया कि कैसे क्रिकेट ने उन्हें अपनी जिदगी के सबसे मुश्किल फेज से उबरने में मदद की, जिससे पता चलता है कि ताकत अक्सर स्ट्रगल से ही मिलती है. फिलहाल वो वुमेंस प्रीमियर लीग 2026 में मुंबई इंडियंस के लिए खेल रही हैं, उन्होंने बताया कि कैसे क्रिकेट उनके लिए एक सेफ स्पेस बन गया.

जब जिंदगी मुश्किल थी तब क्रिकेट से मिला मोटिवेशन

मुंबई इंडियंस की तरफ से पोस्ट किए गए एक वीडियो में अमेलिया केर ने कहा, 'जब मेरे लिए हालात काफी मुश्किल थे, तो क्रिकेट ही मेरी सेफ जगह थी. मैं हमेशा क्रिकेट में वापस आना चाहती थी. ये मेरे लिए एक मोटिवेटर था. हां, डर तो था. लेकिन मैं उस डर को खुद पर हावी नहीं होने देना चाहती थी. मुझे लगता है कि उस वक्त मेरे लिए मैदान पर वापस आना बहुत बड़ी बात थी.'

---विज्ञापन---

WPL 2026 में अमेलिया के आंकड़े

उन्होंने ये भी कहा, 'शायद उस वक्त के बाद, बुरे दिन कम होने लगे.' इस सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए अमेलिया केर ने 6 मैचों में 7.66 की इकॉनमी रेट से 12 अहम विकेट लिए हैं. फिलहाल वो टूर्नामेंट में तीसरी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली खिलाड़ी हैं. अमेलिया की अमियत एमआई टीम में काफी ज्यादा है, और वो कई मुकाबलों में 'मैच विनर' साबित हो चुकी हैं.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- क्या WPL को मिलेगी ‘हिजाब’ पहनने वाली पहली क्रिकेटर, जानिए कौन हैं 15 साल की नेट बॉलर नाज़?

मुंबई शहर ने अपनाया

अमेलिया ने एमआई फ्रेंचाइजी के साथ अपने रिश्ते के बारे में भी बात की और कहा, 'जब यहां लोग मुझे मुंबई-केर कहते हैं, तो ये एक निकनेम से ज्यादा एक कनेक्शन जैसा लगता है. जैसे किसी ऐसी चीज में स्वागत किया जा रहा हो जो सबको साथ लेकर चलती है. मैंने सीखा है कि क्रिकेट से प्यार करने का मतलब ये नहीं है कि आप खुद को उसमें खो दें. इसका मतलब है कि आप इसके साथ आगे बढ़ें, इसे आपको चुनौती देने दें."


Topics:

---विज्ञापन---