WPL 2023: विमेंस प्रीमयर लीग यानी महिलाओं के आईपीएल की शुरुआत 4 मार्च 2023 से होने वाली है। बीपीएल के पहले सीजन में कुल 5 टीमें मैदान में होंगे। इन पांच टीमों ने हाल में हुई नीलामी में कई खिलाड़ियों को खरीदकर अपने आप को मजबूत किया। इसके बाद यूपी वॉरियर्स की टीम ने अपने कप्तान का ऐलान कर दिया है। एलिसा हीली इस टीम की कप्तनी करेंगी।
यूपी वॉरियर्स ने किया कप्तान का ऐलान
बुधवार को यूपी वॉरियर्स के मालिक कैपरी ग्लोबल होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड की तरफ से जारी किए गए बयान में एलिसा हीली को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। वह ऑस्ट्रेलिया की सलामी बल्लेबाज हैं, जिन्हें टी20 का अच्छा खासा अनुभव है। उनके पास लंबे-लंबे हिट लगाने की क्षमता है।
दीप्ति शर्मा के हाथ लगी निराशा, 70 लाख में बिकने वाली हीली बनीं कप्तान
यूपी वॉरियर्स टीम का कप्तान बनने की रेस में यूपी की रहने वाली भारतीय खिलाड़ी दीप्ति शर्मा का नाम भी शामिल था, लेकिन फ्रेंचाइजी ने एक अनुभवी विदेशी खिलाड़ी पर भरोसा जताया है। अब साफ हो गया है कि ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हीली इस टूर्नामेंट में यूपी की कमान संभालने वाली हैं, उन्हें नीलामी में यूपी वॉरियर्स ने 70 लाख रुपए की रकम में अपने साथ जोड़ा था।
औरपढ़िए -IPL 2023: MS धोनी की टीम को बड़ा झटका, बड़े मैचों में नहीं दिखेगा CSK का यह दिग्गज खिलाड़ी
आखिर कौन हैं एलिसा हीली?
13 फरवरी को मुंबई में हुई नीलामी में यूपी वॉरियर्स ने लगभग 6 विदेशी खिलाड़ियों को खरीदा था। एलिसा हीली भी इनमें शामिल थीं। उनके पास टी20 में 139 मैचों का अनुभव है। इस दौरान वह 1 शतक और 14 अर्धशतक बना चुकी हैं। उन्होंने टी20 में 2,500 रन बनाए हैं। खास बात ये भी है कि उन्हें सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर बल्लेबाजों में से एक माना जाता है।
कप्तान बनने के बाद क्या बोलीं एलिसा हीली?
कप्तानी की जिम्मेदारी मिलने पर एलिसा हीली ने कहा कि मैं यूपी वारियर्स की कप्तानी करने का मौका पाकर मैं बहुत खुश हूं। डब्ल्यूपीएल एक ऐसा टूर्नामेंट है जिसका हम सभी को बेसब्री से इंतजार है। हमारे पास क्षमता के साथ-साथ अनुभव और युवाओं का अच्छा मिश्रण है। हम अपने प्रशंसकों के लिए एक शो पेश करने के लिए उत्सुक हैं। हम यहां जीतने और क्रिकेट के अपने ब्रांड में निर्मम होने के लिए हैं।'
यूपी वॉरियर्स फ्रेंचाइजी के कोच और मेंटोर कौन हैं?
यूपी वॉरियर्स फ्रेंचाइजी ने मुख्य कोच के रूप में इंग्लैंड के जॉन लुईस को अपने साथ जोड़ा है। जबकि अंजू जैन को सहायक कोच नियुक्त किया है। वहीं एश्ले नॉफकी को गेंदबाजी कोच बनाया है। इस टीम के मेंटोर की भूमिका में वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा रह चुकीं लिजा स्थालेकर हैं।