नई दिल्ली: शनिवार को मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के उद्घाटन मैच में गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच भिड़ंत हुई। ओपिनंग मैच में मुंबई इंडियंस ने 143 रनों से धमाकेदार जीत दर्ज की। इस मुकाबले में कप्तान हरमनप्रीत कौर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 30 गेंदों में 65 रन जड़े। वहीं सायका इशाक ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3.1 ओवर में 4 विकेट चटकाए।
और पढ़िए -PSL 2023: मोहम्मद आमिर के समर्थन में उतरे वसीम अकरम, बाबर आजम के ‘खिलाफ’ दिया बड़ा बयान
यह एक शानदार शुरुआत थी
इस शानदार जीत के बाद मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा- मुझे लगता है कि यह एक शानदार शुरुआत थी, ऐसा लगा जैसे सपना सच हो गया हो। पहले दिन हमने जो कुछ भी किया वह हमारे लिए अच्छा रहा। हमने चीजों को साफ रखा। महिला क्रिकेट के लिए यह बड़ा दिन है। मैंने गेंद को अच्छे से देखा और खुद को सपोर्ट किया। जो कुछ भी मेरे रास्ते में आया, मैंने खुद का सपोर्ट किया। जिससे मुझे अच्छी बल्लेबाजी करने का मौका मिला। जब हम बल्लेबाजी कर रहे थे तो हमें पता था कि यह बहुत अच्छा बल्लेबाजी विकेट है। अगर आप सही क्षेत्र और सही लेंथ से गेंद मार सकते हैं तो बल्लेबाजी करना आसान हो जाता है। मुझे खुशी है कि हर गेंदबाज ने अच्छी गेंदबाजी की। यह हमारे लिए एक बड़ा दिन और बड़ी जीत है और जिस तरह से हमने शुरुआत की, हम वास्तव में खुश हैं।
वहीं मुंबई इंडियंस की नीता अंबानी ने कहा- ये खेल में महिलाओं के लिए प्रतिष्ठित क्षण है। डब्ल्यूपीएल का हिस्सा बनकर खुश हूं। मैं चाहती हूं कि देश में लड़कियां खेलों को अपनाएं, अपने सपनों को जीएं और इसे अपना करियर बनाएं। एमआई अपने निडर और रोमांचक क्रिकेट के लिए जाना जाता है, लड़कियों ने इतना अच्छा प्रदर्शन किया है। मुझे इन पर में गर्व है। हरमन का विशेष उल्लेख, उन्होंने एक विशेष पारी खेली, अमेलिया केर शानदार थी, अच्छी बल्लेबाजी और गेंदबाजी की, आज हर पल का आनंद लिया। लोगों से इतना समर्थन देखकर अच्छा लगा, महिला क्रिकेट का समर्थन करने के लिए पुरुषों और महिलाओं को मैदान पर आते देखना अच्छा लगा। इस टूर्नामेंट की सभी टीमों को ऑल द बेस्ट।
और पढ़िए - खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें