World Cup 2023: वनडे विश्व कप 2023 के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम पूरी तरह तैयार है। साउथ अफ्रीका दौरे पर शानदार फॉर्म में चल रहे मिचेल मार्श ने वर्ल्ड कप में टीम की ओपनिंग को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने साफ कर दिया है कि वर्ल्ड कप में वह मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करेंगे। मार्श के शानदार फॉर्म को देखते हुए चर्चा थी कि वह डेविड वॉर्नर के साथ पारी की शुरुआत कर सकते हैं, लेकिन अब उन्होंने इस तरह की चर्चाओं पर विराम लगा दिया है।
मैं मिडिल ऑर्डर में खेलूंगा
साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मिचेल मार्श ने कहा 'डेविड वार्नर सफेद गेंद क्रिकेट के महान खिलाड़ियों में से एक हैं। हमारे पास ट्रैविस हेड भी हैं, इसलिए मैं यह कहने का साहस कर सकता हूं कि मैं विश्व कप में ओपनिंग नहीं करूंगा।' मार्श की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की टी20 सीरीज पर 3-0 से कब्जा किया है। अब 5 मैचों की वनडे सीरीज में भी वह कप्तानी का जिम्मा संभाल रहे हैं।
4 सलामी बल्लेबाज शामिल
दरअसल, विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया ने जिन 15 खिलाड़ियों का स्क्वाड जारी किया है, उसमें 4 सलामी बल्लेबाज हैं। डेविड वार्नर, ट्रैविस हेड, मिच मार्श और कैमरून ग्रीन ये चारों खिलाड़ी ओपनिंग के विकल्प हैं। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि प्लेइंग 11 के सलामी बल्लेबाज कौन होंगे। अब मिचेल मार्श के इस बयान से साफ हो गया है कि विश्व कप में डेविड वॉर्नर और ट्रेविस हेड ऑस्ट्रेलिया के लिए पारी की शुरुआत करते दिखेंगे।