World Cup 2023 IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच वनडे विश्व कप 2023 में पहली बार भिडंत होने वाली है। 14 अक्टूबर को दोनों टीमों के बीच नरेंद्र मोदी स्टोडियम में महामुकाबला खेला जाएगा। जिसके लिए आज भारतीय टीम अहमदाबाद पहुंच चुकी है। जहां होटल में पहुंचने पर भारतीय टीम का खास अंदाज में स्वागत किया गया है। सभी खिलाड़ियों का तिलक लगाकर और शॉल उड़ाकर स्वागत किया है। जिसका वीडियो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एक्स पर शेयर किया है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि होटल स्टाफ द्वारा कैसे गर्मजोशी से टीम इंडिया का स्वागत किया जा रहा है। इस वीडियो को फैंस द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है।
बता दें, वनडे विश्व कप 2023 में अभी तक दोनों टीमों की शानदार शुरुआत रही हैं। दोनों टीमों ने अपने शुरुआती दोनों मैच जीते है। जहां एक तरफ पाकिस्तान ने अपने दो मैचों में नीदरलैंड और श्रीलंका को हराया है तो वहीं, भारत ने ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान पर जीत दर्ज की है। दोनों ही टीम इस वक्त शानदार फॉर्म में है ऐसे में फैंस को एक बार फिर भारत-पाक के बीच एक हाई वोल्टेज मुकाबला देखने को मिलने वाला है।
इसे भी पढ़ें:- AUS vs SA: क्या स्टॉयनिस को दिया गया गलत आउट? कमेंटेटर्स ने थर्ड अंपायर के फैसले पर उठाए सवाल; जानें नियम
आपकों बता दें, पाकिस्तान की टीम 11 अक्टूबर को ही अहमदाबाद पहुंची चुकी थी। पाकिस्तान टीम का भी अहमदाबाद के होटल में शानदार स्वागत किया गया था। अपने खिलाड़ियों का ऐसा भव्य स्वागत देखकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) भी काफी खुश दिखा। जिसके बाद खुद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने एक्स पर खिलाड़ियों के स्वागत का वीडियो शेयर किया है।
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, पाकिस्तान टीम के खिलाड़ियों का भी अहमदाबाद में शानदार तरीके से स्वागत किया गया है। भारत की मेहमाननवाजी देखकर पाक खिलाड़ी भी गदगद दिखे।