Women's T20 WC 2023 RSA W vs AUS W: साउथ अफ्रीका में खेला जा रहा वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2023 अब अपने अंत की ओर बढ़ गया है और रविवार को ऑस्ट्रेलिया और मेजबाद साउथ अफ्रीका के बीच खिताबी मुकाबला खेला जाएगा। ये मैच न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। खिताबी मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम को 6:30 बजे शुरू होगा और इसे आसानी से मोबाइल और टीवी पर देखा जा सकता है।
साउथ अफ्रीका की टीम का इस टूर्नामेंट में सफर कठिनाईयो से भरा रहा लेकिन इन सभी को पीछे छोड़कर वे आगे बढ़ती रही। अफ्रीका ने इस टूर्नामेंट के लीग स्टेज में मात्र 2 मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह पक्की की और नॉकआउट मैच में इंग्लैंड की धाकड़ टीम को हराकर इतिहास रचने के एक कदम पास पहुंच गई।
AUS-W vs RSA -W Live Streaming: टीवी पर ऐसे देखें लाइव