Womens T20 WC Final 2023: महिला टी20 विश्वकप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की महिलाओं के बीच रोचक मुकाबला देखने को मिल रहा है। कैपटाइन में खेले जा रहे इस खिताबी मैच में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका टीम को 157 रनों का टारगेट दिया है। ऑस्ट्रेलिया के लिए बेथ मूनी ने एक बार फिर कमाल की पारी खेली। उन्होंने 53 गेंद में नाबाद 74 रन बनाए।
इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका के लिए Shabnim Ismail 2, Nonkululeko Mlaba ने और मरिजैन कप्प ने 2 विकेट निकाले। एक विकेट Chloe Tryon को भी मिला। इस मैच में स्पिनर Nonkululeko Mlaba ने कंगारू टीम की सबसे खतरनाक खिलाड़ी Grace Harris को क्लीन बोल्ड किया। बल्लेबाज ने आगे बढ़कर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश थी, लेकिन गेंद पड़कर अंदर गई और सीधा स्टंप में घुस गई।