Women's T20 WC 2023: महिला टी20 विश्वकप के फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को हराकर ऑस्ट्रेलिया टीम ने इतिहास रच दिया है। कंगारू महिलाओं ने छठवीं बार महिला टी20 विश्वकप खिताब अपने नाम किया है। फाइनल मुकाबला काफी रोचक हुआ, लेकिन अंत में ऑस्ट्रेलिया ने 19 रनों से जीत हासिल कर ली। इस हार के साथ ही साउथ अफ्रीका के विश्व विजेता बनने का सपना फिर टूट गया।
[caption id="attachment_165837" align="alignnone" ] Women's T20 WC 2023 Australia women won trophy[/caption]
साउथ अफ्रीका पहली बार टी20 विश्वकप के फाइनल में पहुंची थी, उसने सेमीफाइल मुकाबले में इंग्लैंड जैसी मजबूत टीम को हराया था। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को हराकर फाइनल का टिकट पक्का किया था। अब फाइनल में मेजबान साउथ अफ्रीका को मात देकर छठवीं बार दुनिया जीत ली।
साउथ अफ्रीका के लिए लौरा वोल्वार्ड्ट ने खेली सबसे बड़ी पारी
ऑस्ट्रेलिया द्वारा दिए गए 156 रनों के टारगेट के जवाब में साउथ अफ्रीका 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 137 रन ही बना पाई और 19 रन से मुकाबला हार गई। साउथ अफ्रीका के लिए लौरा वोल्वार्ड्ट 61 रनों ने शानदार पारी खेली, लेकिन वह मैच जिताने में नाकाम रहीं।
दक्षिण अफ्रीका महिला (प्लेइंग इलेवन): लौरा वोल्वार्ड्ट, तज़मिन ब्रिट्स, मरिज़ैन कैप, क्लो ट्रायोन, नादिन डी क्लार्क, सुने लुस (सी), एनेके बॉश, सिनालो जाफ्ता (डब्ल्यू), शबनिम इस्माइल, अयाबोंगा खाका, नॉनकुलुलेको म्लाबा
ऑस्ट्रेलिया महिला (प्लेइंग इलेवन): एलिसा हीली (डब्ल्यू), बेथ मूनी, मेग लैनिंग (सी), एशलीग गार्डनर, ग्रेस हैरिस, एलिसे पेरी, ताहलिया मैकग्राथ, जॉर्जिया वेयरहम, जेस जोनासेन, मेगन शुट्ट, डार्सी ब्राउन
औरपढ़िए - खेलसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें