TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

वेस्टइंडीज दौरे के लिए आयरलैंड टीम का ऐलान, इस स्पिनर को पहली बार मिला मौका, देखें शेड्यूल

WI-W vs IRE-W: आयरलैंड क्रिकेट बोर्ड ने वेस्टइंडीज दौरे के लिए महिला टीम का ऐलान कर दिया है। दोनों टीमों के बीच वनडे और टी20 खेल जाने हैं। इस दौरे में आईसीसी विमेंस चैंपियनशिप के तहत 3 वनडे मुकाबले होंगे। साथ ही इतने ही टी20 मुकाबले भी खेले जायेंगे। आयरलैंड महिला टीम की कप्तानी लॉरा […]

WI-W vs IRE-W
WI-W vs IRE-W: आयरलैंड क्रिकेट बोर्ड ने वेस्टइंडीज दौरे के लिए महिला टीम का ऐलान कर दिया है। दोनों टीमों के बीच वनडे और टी20 खेल जाने हैं। इस दौरे में आईसीसी विमेंस चैंपियनशिप के तहत 3 वनडे मुकाबले होंगे। साथ ही इतने ही टी20 मुकाबले भी खेले जायेंगे। आयरलैंड महिला टीम की कप्तानी लॉरा डेनाली को सौंपी गई है। इस दौरे के सभी मैच सेंट लूसिया क्रिकेट ग्राउंड में होंगे।

एमी मैगुइरे को पहली बार किया गया टीम में शामिल

आयरलैंड महिला क्रिकेट टीम के कोच एड जॉयस ने बताया कि एमी मैगुइरे को राष्ट्रीय टीम में पहली बार चुना गया, जबकि अन्य सभी खिलाड़ियों को कुछ अनुभव मिला है और उन्होंने अपने करियर में कुछ मैच खेले हैं। उन्होंने आगे कहा कि एमी मैगुइरे अपने पहले दौरे के लिए टीम में आई हैं। वह वास्तव में एक रोमांचक युवा बाएं हाथ की स्पिनर है, यह एक ऐसी भूमिका है जिसे हम वास्तव में मजबूत करने की कोशिश कर रहे हैं। कोच एड जॉयस ने आईसीसी महिला चैंपियनशिप में अपनी पहली जीत दर्ज करने की भी बात कही। जॉयस ने स्वीकार किया कि उनकी टीम के लिए यह आसान काम नहीं होगा क्योंकि वे नियमित रूप से इस प्रारूप में नहीं खेलते हैं।

आयरलैंड बनाम वेस्टइंडीज महिला वनडे सीरीज शेड्यूल

पहला वनडे 26 जून दूसरा वनडे 28 जून तीसरी वनडे 1 जुलाई

टी20 सीरीज का शेड्यूल

पहला टी-20, 4 जुलाई दूसरा टी-20 6 जुलाई तीसरा टी20, 8 जुलाई

वेस्टइंडीज दौरे के लिए आयरलैंड महिला टीम का स्क्वाड

लॉरा डेलानी (कप्तान), एवा कैनिंग, जॉर्जिना डेम्पसी, एमी हंटर, अर्लीन केली, गैबी लुईस, लुईस लिटिल, सोफी मैकमोहन, एमी मैगुइरे, कारा मरे, ली पॉल, ओर्ला प्रेन्डरगास्ट, ईमियर रिचर्डसन, रेबेका स्टोकेल, मैरी वाल्ड्रॉन।


Topics: