TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

6,4,6,4.. कौन हैं RCB की नादिन डी क्लार्क, जिन्होंने आखिरी 4 गेंदों में मुंबई को चटाई धूल? जब जीत के लिए चाहिए थे 18 रन

6,4,6,4 Nadine de Klerk Last Over Miracle: मुंबई और बैंगलोर के बीच वुमेंस प्रीमियर लीग का ओपनिंग मैंच क्रिकेट फैंस की सोच से भी ज्यादा रोमांचक रहा है, किसी को भी आरसीबी की जीत की उम्मीद नहीं थी, लेकिन नादिन डी क्लार्क आखिरी 4 गेंदों में मुंबई को हार का मुंह दिखा दिया.

Who is Nadine de Klerk: नादिन डी क्लार्क ने हुडिनी ताबड़तोड़ प्रदर्शन करते हुए आरसीबी के लिए WPL 2026 के ओपनिंग मैच में शुक्रवार को जीत दिलाई. नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में, डी क्लार्क ने शानदार बल्लेबाजी की और 63 रन की नाबाद पारी खेलकर मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस के जबड़े जीत छीन ली, और क्रिकेट फैंस को अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस के जरिए भरपूर एंटरटेन किया.

आखिरी 4 गेंदों में करिश्मा

6,4,6,4 - डी क्लार्क ने आखिरी चार गेंदों में 20 रन बनाकर सनसनीखेज माहौल में अपनी टीम को आखिरी गेंद पर जीत दिलाई. घरेलू टीम मुंबई इंडियंस को अचानक झटका लगा क्योंकि नादिन की शानदार पारी ने RCB के कैंपेन की शुरुआत एक जबरदस्त जीत के साथ की है. सिर्फ़ बल्ले से ही नहीं, इससे पहले नादिन ने गेंद से भी शानदार प्रदर्शन किया था, क्योंकि उन्होंने सिर्फ़ 26 रन देकर 4 विकेट लिए थे. इस ऑल राउंड परफॉर्मेंस के लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' अवॉर्ड से नवाजा गया.

---विज्ञापन---

क्लार्क ने यह चमत्कार कैसे किया?

मैच के आखिरी ओवर में जब RCB विमेन को जीतने के लिए 18 रन चाहिए थे, तब डी क्लार्क ने नेट साइवर-ब्रंट पर हमला बोल दिया. वो पहली दो गेंदों पर एक भी रन नहीं बना पाईं, लेकिन अगली चार गेंदों पर उन्होंने कमाल कर दिया. उन्होंने तीसरी गेंद पर सीधे ग्राउंड के बाहर छक्का मारा, फिर लॉन्ग लेग एरिया में एक चौका लगाया. दूसरी आखिरी गेंद पर जोरदार शॉट मारा और वो काउ कॉर्नर की तरफ 6 रन के लिए गई. साइवर-ब्रंट ने आखिरी गेंद यॉर्कर डालने की कोशिश की, लेकिन साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी ने गेंद के नीचे आकर उसे बॉलर के सिर के ऊपर से 4 रन के लिए भेजकर जीत पक्की कर ली.

---विज्ञापन---

नादिन डी क्लार्क कौन हैं?

नादिन डी क्लार्क एक दक्षिण अफ्रीकी महिला क्रिकेटर हैं, जिन्हें एक वर्सेटाइल ऑल-राउंडर के तौर पर जाना जाता है जो बल्लेबाजी के फिनिश और मिडियम पेस बॉलिंग में माहिर हैं. उनका जन्म 1999 में प्रिटोरिया में हुआ था. उन्होंने शुरू में हॉकी और भाला फेंक जैसी खेलों में करियर बनाने की कोशिश, लेकिन 17 साल की उम्र में क्रिकेट को लेकर कमिटेड हो गईं.

डी क्लार्क का क्रिकेट करियर

नादिन डी क्लार्क ने मई 2017 में साउथ अफ्रीका क्वाड्रैंगुलर सीरीज के दौरान भारत के खिलाफ वनडे में और फरवरी 2018 में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया. अहम अचीवमेंट्स में 2019 में साउथ अफ्रीका की इमर्जिंग प्लेयर्स की कप्तानी करना, 2020 और 2024 टी20 वर्ल्ड कप में खेलना, 2022 के कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा लेना, और 2024 टी20 वर्ल्ड कप और 2025 वनडे वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका के फाइनल तक पहुंचाने में योगदान देना शामिल है. उन्होंने 2023 में इंग्लैंड के घरेलू सीजन के लिए 'द ब्लेज' के साथ कॉन्ट्रैक्ट किया था.


Topics:

---विज्ञापन---