TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

‘मुझे शर्म आ रही…,’ वसीम अकरम ने पूर्व PAK क्रिकेटर को लताड़ा; रोहित शर्मा पर लगाया था टॉस में बेइमानी का आरोप!

Wasim Akram On Sikander Bakht: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने सिकंदर बख्त को उनके टॉस वाले बयान के लिए लताड़ा है।

Wasim Akram Slams Sikander Bakht For Questioning Rohit Sharma Toss Technique (Image Credit- twitter)
World Cup 2023: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटरों की बयानबाजी पूरे टूर्नामेंट के दौरान चर्चा में रही है। इसी बीच गुरुवार को एक और पूर्व क्रिकेटर सिकंदर बख्त ने रोहित शर्मा की टॉस की तकनीक पर सवाल उठाते हुए बेवकूफाना बयान दिया। अब इसको लेकर प्रतिक्रियाएं आने लगी हैं। पहली प्रतिक्रिया आई है पाकिस्तान के ही पूर्व कप्तान वसीम अकरम की। उन्होंने इसे शर्मनाक करार दिया है और कहा कि, ऐसा सुनके उन्हें शर्म आ रही है। वहीं शोएब मलिक ने भी इस पर रिएक्ट किया है। पाकिस्तान के पूर्व दिग्गजों की प्रतिक्रिया ए स्पोर्ट्स से बात करते हुए वसीम अकरम ने अपने ही देश के पूर्व क्रिकेटर को खूब लताड़ा। उन्होंने कहा कि, वह इस पर कोई कमेंट तक नहीं करना चाहते हैं। उन्होंने कहा,'यह किसे पता होता है कि सिक्का कहां जाकर गिरेगा? यह सिर्फ स्पॉन्सरशिप के लिए दिया गया बयान है। मुझे शर्म आ रही है। मैं इस पर कमेंट तक नहीं करना चाहूंगा।' वहीं मोईन खान ने कहा कि, उन्होंने सिर्फ बवाल क्रिएट करने के लिए यह बयान दिया। हर कप्तान का अपना-अपना तरीका होता है सिक्का उछालने का। साथ ही शोएब मलिक बोले कि, इस पर चर्चा भी नहीं करनी चाहिए। यह भी पढ़ें:- रोहित शर्मा पर टॉस में झोल का आरोप! पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने करवाई अपनी ही बेइज्जती

क्या था सिकंदर बख्त का बयान?

सिकंदर बख्त ने एक पाकिस्तानी चैनल पर यह बेतुका बयान दिया था कि, रोहित शर्मा टॉस के दौरान सिक्का बहुत दूर तक उछालते हैं जिसके कारण विपक्षी कप्तान कभी जाकर देख नहीं पाते हैं। लेकिन यह बयान देने से पहले सिकंदर बख्त यह शायद भूल गए थे कि टॉस के दौरान मैच रेफरी भी मौजूद होते हैं। आमतौर पर टॉस के दौरान मैच रेफरी ही जाकर देखते हैं कि उछालने के बाद सिक्के में हेड आया या टेल। इसलिए सिकंदर बख्त का यह बयान काफी चर्चा में है और उनको जमकर ट्रोल भी किया जा रहा है। यह भी पढ़ें:- AUS vs SA: डेविड वॉर्नर ने किया बड़ा कारनामा, सचिन तेंदुलकर और रोहित शर्मा के रिकॉर्ड को किया बराबर

पाकिस्तान क्रिकेट में उथल-पुथल

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर्स जहां दूसरे देशों पर बयानबाजी में लगे हैं। वहीं उनके खुद के देश में क्रिकेट बोर्ड में उथल-पुथल मची हुई है। पहले चीफ सेलेक्टर इंजमाम उल हक ने इस्तीफा दिया। उसके बाद कप्तान बाबर आजम ने भी टीम की कप्तानी छोड़ दी। पाकिस्तान को वर्ल्ड कप 2023 के लीग स्टेज में 9 में से पांच मैचों में हार भी मिली थी।


Topics:

---विज्ञापन---