Wasim Akram On Hardik Pandya: पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर वसीम अकरम ने भारतीय तेज गेंदबाज और धाकड़ बल्लेबाज हार्दिक पांड्या की जमकर तारीफ की है। वसीम अकरम ने हार्दिक पांड्या द्वारा एशिया कप में किए गए दमदार बॉलिंग को देखते हुए ये बयान दिया है। भारत ने रविवार को एशिया कप के फाइनल मैच में श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर खिताब को अपने नाम किया।
हार्दिक पांड्या ने लिए 3 विकेट
श्रीलंका के खिलाफ खेले गए एशिया कप के फाइनल मैच में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने तीन महत्वपूर्ण विकेट चटकाए। उन्होंने डुनिथ वेलालेज, प्रमोद मदुशन और मथीशा पथिराना का विकेट लिया था। इस तरह भारतीय टीम ने पहले गेंदबाजी करते हुए श्रीलंकाई टीम को महज 50 रनों पर ऑलआउट कर दिया। इस मैच में मोहम्मद सिराज ने कुल 6 विकेट और जसप्रीत बुमराह ने 1 विकेट लिए।
अकरम ने क्या कहा? (Wasim Akram On Hardik Pandya)
एक इंटरव्यू में अकरम ने कहा कि हार्दिक 2023 आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में टीम इंडिया का "मुख्य हथियार" होंगे। उन्होंने यह भी कहा कि रोहित शर्मा एंड कंपनी खिताब जीतने की प्रबल दावेदार होगी। बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 का मैच 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक भारत में खेला जाएगा।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान
इसके साथ ही वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। कप्तान रोहित और चयनकर्ता अजीत अगरकर ने तीन मैचों की सीरीज के लिए दो स्क्वायड की घोषणा की है। पहले दो मैचों में रोहित और विराट कोहली को आराम दिया गया है। शुरुआती दो मैचों में रोहित की जगह केएल राहुल कप्तानी करेंगे।