TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

IND vs ENG: वॉशिंगटन सुंदर के हाथ से निकली ‘मैजिकल’ बॉल, चारों खाने चित जेमी स्मिथ, कप्तान गिल भी हुए खुश!

IND vs ENG: लॉर्ड्स में वॉशिंगटन सुंदर अपनी घूमती गेंदों से जमकर कहर बरपा रहे हैं। सुंदर ने जो रूट और जेमी स्मिथ को क्लीन बोल्ड करते हुए पवेलियन की राह दिखाई।

Washington Sundar
IND vs ENG: तेज गेंदबाजों के लिए स्वर्ग कहे जाने वाले लॉर्ड्स के मैदान पर वॉशिंगटन सुंदर की फिरकी का जादू सिर चढ़कर बोल रहा है। सुंदर की धुन पर इंग्लिश बल्लेबाज नाचते हुए दिखाई दे रहे हैं। 7 ओवर के स्पेल में ही भारतीय स्पिनर ने इंग्लैंड के बैटिंग ऑर्डर को हिलाकर रख दिया है। सुंदर ने इंग्लैंड के सबसे भरोसेमंद और पहली पारी के शतकवीर जो रूट को अपना शिकार बनाया। वॉशिंगटन ने रूट को उस समय पवेलियन की राह दिखाई जब वह 40 बनाकर क्रीज पर सेट थे। इसके बाद सुंदर ने इनफॉर्म बल्लेबाज जेमी स्मिथ को चलता किया। सुंदर के हाथ से निकली मैजिकल बॉल के आगे स्मिथ चारों खाने चित हो गए।

सुंदर ने उड़ाए स्मिथ के होश

पिछली तीन पारियों में लगातार अर्धशतक जमा चुके जेमी स्मिथ से इंग्लिश टीम इस इनिंग में भी बड़ी पारी की उम्मीद कर रही थी। हालांकि, वॉशिंगटन सुंदर ने इस बार स्मिथ को उनके इरादे में कामयाब नहीं होने दिया। सुंदर के हाथ से निकली बेहतरीन गेंद को स्मिथ पढ़ने में पूरी तरह से नाकाम रहे और बॉल उनको चकमा देते हुए स्टंप पर जा लगी। सुंदर की इस बॉल से इंग्लिश विकेटकीपर बल्लेबाज पूरी तरह से भौचक्का रह गया। हालांकि, कप्तान शुभमन गिल स्मिथ को पवेलियन जाते देख बेहद खुश नजर आए।

हैरी ब्रूक भी चारों खाने चित

टेस्ट मैच के चौथे दिन इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही। बेन डकेट को मोहम्मद सिराज ने सिर्फ 12 रन के स्कोर पर पवेलियन की राह दिखाई, तो ओली पोप को भी सिराज ने सिर्फ 4 रन के स्कोर पर चलता किया। जैक क्राउली 22 रन बनाने के बाद नीतीश कुमार रेड्डी का शिकार किया। 50 रन के स्कोर पर इंग्लैंड अपने तीन विकेट गंवा चुकी थी। इंग्लैंड को एक साझेदारी की जरूरत थी। हैरी ब्रूक क्रीज पर उतरे और उन्होंने आते के साथ ही दमदार शॉट्स लगाए। ब्रूक 18 गेंदों में 23 रन जड़ चुके थे और उनके बल्ले से 4 चौके और एक सिक्स निकल चुका था। हालांकि, ब्रूक ने आकाशदीप के खिलाफ स्वीप शॉट खेलने का प्रयास किया और वह पूरी तरह से लाइन को मिस कर गए। आकाशदीप की बेहतरीन गेंद ब्रूक का मिडिल स्टंप ले उड़ी।


Topics:

---विज्ञापन---