Virat Kohli vs Babar Azam: भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली दुनिया के महान क्रिकेटर्स में से एक हैं और इसी के चलते कई खिलाड़ियों की उनसे हमेशा तुलना की जाती रही है। इन सभी में सबसे बड़ा नाम पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का है जिन्होंने जबसे नए नए रिकॉर्ड बनाने शुरू किए हैं कई पाकिस्तानी खिलाड़ी और एक्सपर्ट्स द्वारा उनकी कोहली से तुलना की जाती है।
विराट और बाबर के बीच केवल रन ही नहीं उनके शॉट्स को लेकर भी तुलना की जाती है। विराट कोहली और बाबर आजम दोनों का फेवरेट शॉट कवर ड्राइव ही है ऐसे में किसका कवर ड्राइव बेस्ट है इसे लेकर क्रिकेट जगत बंटा हुआ है। इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी स्टीव स्मिथ ने इन दोनों के बीच एक का चयन कर लिया है।
औरपढ़िए – PCB पर बरसे शाहिद अफरीदी, BCCI और ICC को लेकर दिया बड़ा बयान
विराट या फिर बाबर किसकी कवर ड्राइव है बेस्ट?
दरअसल ईएसपीएन क्रिकइंफो द्वारा एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी स्टीव स्मिथ सवालों का उत्तर दे रहे हैं। इसमें स्मिथ के आगे दो ऑपशंस दिखाई देते हैं जिसमें वे एक का चयन करते हैं। इसी में एक सवाल पूंछा गया कि विराट कोहली या बाबर आजम किसकी कवर ड्राइव है बेस्ट ? इस पर स्मिथ एक सेकंड मे जवाब देते हुए विराट कोहली का नाम ले लिया। इससे साफ होता है कि स्मिथ कोहली को बाबर से शॉट्स के मामले में बेस्ट मानते हैं।
औरपढ़िए – IPL में 4.6 करोड़ में बिका…अब PAK में तबाही मचाई दी…खड़े-खड़े ठोका खतरनाक छक्काऔरपढ़िए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें