ODI World Cup 2023 IND vs AUS Final: विश्व कप 2023 का रोमांचक मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टोडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय टीम को 240 रनों का बचाव करना है जो होता हुआ भी दिखाई दे रहा है। मैदान के बाहर से लेकर मैदान के अंदर तक काफी गर्मजोशी भरा माहौल देखने को मिल रहा है। वैसे तो विराट कोहली को हर मैच में काफी अग्रेसिव देखा जाता है और बीच-बीच में वो विपक्षी खिलाड़ियों के भी मजे लेते हुए दिखाई देते है।
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS, World Cup 2023 Final Live: तीन विकेट गिरने पर दहशत में कंगारू टीम, चौथे Wicket की तलाश में भारत
ठीक वैसा ही कुछ फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी के दौरान देखने को मिला। जब स्टीव स्मिथ आउट होकर बाहर गए और उनकी बल्लेबाजी करने लाबुसेन मैदान में अंदर आए तो उनका सामना विराट कोहली से हुआ। इस दौरान विराट कोहली ने लाबुसेन की आंखों में देखकर कुछ बात कही।
जिसकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है। वहीं अब फैंस भी सोशल मीडिया पर ऑस्ट्रेलियाई टीम के मजे ले रहे हैं। फैंस बोल रहे है कि कोहली के रिएक्शन के बाद अब कंगारू टीम दहशत में आ गई है।
ऑस्ट्रेलिया के सामने 241 रनों का लक्ष्य
मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 240 रन बनाए है। भारत की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए केएल राहुल ने 66 और विराट कोहली ने 54 रनों की पारी खेली। इसके अलावा कप्तान रोहित शर्मा ने ताबड़तोड़ 47 रनों की पारी खेली। पिच के मिजाज को देखते हुए ऐसा नहीं लग रहा है कि ऑस्ट्रेलिया के लिए 241 रनों का लक्ष्य बनाना उतना आसान होगा। वहीं ऑस्ट्रेलिया की तरफ से गेंदबाजी करते हुए मिचेल स्टार्क ने सबसे ज्यादा 3 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा कप्तान पैट कमिंस ने भी शानदार गेंदबाजी करते हुए महज 34 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए।