TrendingIndigovande mataramsir

---विज्ञापन---

IPL 2026 ऑक्शन से पहले नए विवाद में फंसी RCB, विराट कोहली के लिए भी जवाब देना होगा मुश्किल!

RCB New Controversy: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने IPL 2026 ऑक्शन से पहले रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की. इसमें यश दयाल का नाम भी शामिल था, जो कुछ गंभीर आरोपों में फंसे हुए हैं. इसी वजह से RCB अब नए विवादों में फंस चुकी है. सोशल मीडिया पर फैंस रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कड़ी आलोचना कर रहे हैं और वो खुश नहीं है कि कड़े आरोप लगने के बावजूद दयाल को RCB ने रिटेन कर लिया.

अब किस विवाद में फंस गई RCB?

RCB New Controversy: IPL 2026 ऑक्शन से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु नए विवाद में फंस गई है. हाल ही में RCB ने रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की. उन्होंने यश दयाल को रिलीज नहीं किया और वो अगले साल भी बेंगलुरु के लिए खेलते हुए नजर आएंगे. दयाल पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगे थे और अभी मामला सुलझा नहीं है. इसी बीच RCB का उन्हें रिटेन करना फैंस की समझ के बाहर है. सोशल मीडिया पर बेंगलुरु मैनेजमेंट की जमकर आलोचना हो रही है. इसका जवाब तो विराट कोहली के लिए भी देना मुश्किल हो जाएगा.

IPL 2026 ऑक्शन से पहले नए विवाद में फंसी RCB

RCB ने मात्र 6 खिलाड़ियों को रिलीज किया और 5 करोड़ के यश दयाल को टीम में बनाए रखा. आपको बता दें कि उनके ऊपर दो क्रिमिनल केस चल रहे हैं. गाजियाबाद और जयपुर में उनके खिलाफ FIR फाइल की गई थी और इसी के चलते वो UPT20 लीग से बैन हो गए थे. सोशल मीडिया पर RCB द्वारा दयाल को रिटेन किया जाना चर्चा का विषय है. फैंस बेहद गुस्से में नजर आ रहे हैं. आप नीचे कुछ रिएक्शन देख सकते हैं:

---विज्ञापन---

'इस फ्रेंचाइजी को यश दयाल को रिटेन करने पर शर्म आनी चाहिए.'

---विज्ञापन---

'ईमानदारी से बताऊं, तो यश दयाल के इस लिस्ट में होने से मुझे बहुत गुस्सा आ रहा है. इस व्यक्ति पर पोस्को समेत कुछ अन्य आरोप लगे हैं.'

'यश दयाल रिटेन हो गए. एकदम बेशर्म मैनेजमेंट है.'

ये भी पढ़ें:- ND vs SA: स्टंप्स के दो टुकड़े कर DSP सिराज ने मचाई सनसनी, दंग रह गया साउथ अफ्रीकी खेमा! देखें VIDEO

'यश दयाल को रिटेन नहीं, हिरासत में लिया जाना चाहिए.'

'क्या शर्म की बात है. विराट कोहली और यश दयाल एक पोस्टर में.'

RCB ने किन प्लेयर्स को रिटेन और रिलीज किया?

रिलीज: स्वास्तिक चिकारा, मयंक अग्रवाल, टिम सीफर्ट, लियम लिविंगस्टोन, मनोज बागड़े, लुंगी एनगीडी, ब्लेसिंग मुजरबानी और मोहित राठी.

रिटेन: रजत पाटीदार, विराट कोहली, देवदत्त पड्डिकल, फिल साल्ट, जितेश शर्मा, क्रुणाल पांड्या, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, जैकब बेथल, जोश हेजलवुड, यश दयाल, भुवनेश्वर कुमार, नुवान तुषारा, रसिख सलाम, अभिनंदन सिंह और सुयश शर्मा.

ये भी पढ़ें:- केएल राहुल के निशाने पर संजीव गोयनका? LSG छोड़ने के बाद पहली बार खुलकर बोले- उन्हें समझाना मुश्किल…


Topics:

---विज्ञापन---