TrendingNew YearPollutionimd weather forecast

---विज्ञापन---

इस सिंगर और सॉन्ग को पसंद करते हैं विराट कोहली, क्रिकेटर ने किया खुलासा

नई दिल्ली: पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली मैदान पर जितने अग्रेसिव नजर आते हैं, पर्सनल लाइफ में वे उतने ही शांत हैं। खास बात यह है कि विराट को ज्यादा शोर-शराबे वाले गाने पसंद नहीं हैं। कोहली ने हाल ही संगीत के प्रति अपने लगाव को साझा किया है। उन्होंने बताया है कि वह किस […]

virat kohli favourite singer
नई दिल्ली: पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली मैदान पर जितने अग्रेसिव नजर आते हैं, पर्सनल लाइफ में वे उतने ही शांत हैं। खास बात यह है कि विराट को ज्यादा शोर-शराबे वाले गाने पसंद नहीं हैं। कोहली ने हाल ही संगीत के प्रति अपने लगाव को साझा किया है। उन्होंने बताया है कि वह किस तरह के गाने सुनना पसंद करते हैं।

अरिजीत सिंह प्लेलिस्ट में सबसे ऊपर

अपने म्यूजिक टेस्ट के बारे में बात करते हुए कोहली ने कहा कि भारतीय सिंगर अरिजीत सिंह हमेशा उनकी प्लेलिस्ट में सबसे ऊपर हैं। विराट ने कहा- मुझे उनके अनप्लग्ड गाने बहुत पसंद हैं। कोहली ने ये भी कहा कि संगीत की शैली अब वैसी नहीं रही जैसी कुछ साल पहले थी। उन्होंने कहा- म्यूजिक अब बहुत बदल गया है। एक पुरानी घटना को याद करते हुए क्रिकेटर ने कहा कि उनका एक दोस्त उनकी प्लेलिस्ट देखकर हैरान रह गया था।

जगजीत सिंह और लता मंगेशकर जैसे सिंगर्स के गाने शामिल

कोहली ने कहा- दुबई में एशिया कप खत्म होने के बाद हम एक साथ चिल कर रहे थे। इस दौरान मेरा फ्रेंड प्लेलिस्ट से काफी हैरान रह गया क्योंकि इसमें दिग्गज गायकों के गीत थे। मेरी प्लेलिस्ट में जगजीत सिंह और लता मंगेशकर जैसे सिंगर्स के गाने शामिल हैं। भारतीय बल्लेबाज के अनुसार अलग-अलग मौकों के लिए अलग-अलग गाने होते हैं।

कबीर सिंह का 'कैसे हुआ...' पसंद  

कोहली ने कहा- मैं अभी भी समय-समय पर पंजाबी संगीत सुनता हूं, लेकिन मेरे लिए यह ज्यादातर अच्छे अनुभव और अच्छे गाने के बारे में है। उन्होंने विशेष रूप से एक बैंड "सनम" के बारे में भी बात की। कोहली ने उन्हें अभूतपूर्व बताया। उन्होंने बॉलीवुड गायक विशाल मिश्रा का भी जिक्र किया, जिन्होंने फिल्म कबीर सिंह का 'कैसे हुआ...' गीत गाया था।


Topics:

---विज्ञापन---