Virat Kohli Gautam Gambhir: क्या विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच सबकुछ ठीक नहीं है? किंग कोहली कर रहे हैं होड कोच को नजरअंदाज? ऐसे ही कुछ सवाल सोशल मीडिया पर आग की तरह फैले हुए हैं. कोहली और गंभीर की कुछ वीडियो भी सामने आ रही हैं, जिसे देखकर फैन्स का कहना है कि टीम इंडिया का दिग्गज बल्लेबाज कोच को इग्नोर कर रहा है. रांची में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में कोहली का बल्ला जमकर गरजा और उन्होंने 120 गेंदों में 135 रनों की लाजवाब पारी खेली.
कोहली-गंभीर में बन गई हैं दूरियां?
दरअसल, सोशल मीडिया पर कोहली के दो वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं. पहले वीडियो में विराट ड्रेसिंग रूम के अंदर जाते हुए गौतम गंभीर को पूरी तरह से नजरअंदाज करते हुए दिख रहे हैं. गंभीर ड्रेसिंग रूम के गेट के पास ही वीडियो में खड़े दिख रहे हैं. कोहली बाहर से आते हैं और ड्रेसिंग रूम का दरवाजा खोलते हैं. मगर विराट जैसे ही अंदर आते हैं वैसे ही वो जेब से फोन निकाल लेते हैं और साइड में खड़े गंभीर को इग्नोर करते हुए आगे निकल जाते हैं. चौंकाने वाली बात यह है कि गंभीर विराट की तरफ देखते हुए दिख रहे हैं.
---विज्ञापन---
वहीं, एक अन्य वीडियो में केएल राहुल और टीम के बाकी साथी जीत के बाद होटल में केक काटते हुए दिख रहे हैं. तभी विराट कोहली अपने बैग के साथ आते हैं, लेकिन वह केक कटिंग में शामिल नहीं होते हैं. कोहली सीधा लिफ्ट की तरफ आगे बढ़ जाते हैं. कोहली के बर्ताव को देखकर फैन्स ऐसा अनुमान लगा रहे हैं कि उनके और गंभीर के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: IND vs SA: Virat Kohli की यादगार पारी का दीवाना हुआ साउथ अफ्रीका का दिग्गज, तारीफ में कह डाली बड़ी बात
रांची में कोहली ने रच डाला इतिहास
विराट कोहली ने रांची में शतक जमाने के साथ ही इतिहास रच डाला है. कोहली एक फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. विराट ने वनडे में अपना 52वां शतक पूरा किया. कोहली ने इस मामले में क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर को छोड़ दिया है. सचिन ने टेस्ट क्रिकेट में 51 शतक लगाए हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में कोहली शुरुआत से ही गजब की लय में दिखाई दिए और विराट ने एक के बाद एक कमाल के शॉट्स लगाए.
विराट ने अपनी फिफ्टी 47 गेंदों में पूरी की. अर्धशतक जमाने के बाद कोहली ने अपना विकराल रूप दिखाया और 102 गेंदों में अपने इंटरनेशनल करियर की 83वीं सेंचुरी पूरी की. कोहली ने अपनी इस इनिंग के दौरान 11 चौके और 7 गगनचुंबी सिक्स जमाए.