IND vs PAK : आईसीसी विश्व कप 2023 के सबसे हाईवोल्टेज मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को एकतरफा मुकाबला हरा दिया है। किसी ने सोचा भी नहीं होगा पाकिस्तान इतनी आसानी से हार जाएगा। पाकिस्तान ने विश्व कप के शुरुआती दोनों मुकाबले में जिस अंदाज में अपना परचम लहराया, इससे ऐसा लग रहा था कि भारत बनाम पाकिस्तान के बीच भी मुकाबला कांटे का होने वाला है, लेकिन भारत ने एकतरफा जीत दर्ज कर लिया है। इस दौरान रोहित ने एक से एक शानदार छक्के भी जड़े। रोहित के छक्के को देख विराट कोहली के फैन 'स्पीड' खुशी से उछलने लगे।
रोहित के छक्के पर स्पीड का जश्न
भारत बनाम पाकिस्तान मैच के बीच कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला जमकर बोल रहा था। रोहित ने पाकिस्तान के खिलाफ सिर्फ 63 गेंदों में शानदार 86 रनों की पारी खेली है। इस पारी के दौरान रोहित ने 6 चौके और 6 गगनचुंबी छक्के भी लगाए। इसे देख विराट कोहली के फैन SPEED अब रोहित शर्मा के फैन हो गए हैं। स्पीड भारत आए थे, विराट कोहली के फैन बनकर, लेकिन रोहित ने जिस कदर पाकिस्तान को धोया कि स्पीड खुद को जश्न मनाने से नहीं रोक सके और जमकर उछले।
ये भी पढ़ें:- World Cup 2023: रोहित-बुमराह का विश्व कप में धमाल, गेंदबाजों की लिस्ट में टॉप पर जसप्रीत
भारत ने दर्ज की शानदार जीत
विराट कोहली पाकिस्तान के खिलाफ कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और सिर्फ 16 रनों के स्कोर पर आउट हो गए। हालांकि पाकिस्तान ने कुछ खास टारगेट नहीं दिया था, ऐसे में भारत को जीत के लिए ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ी और आसानी के साथ मुकाबला अपने नाम कर लिया। विराट और रोहित के आउट के होने के बाद श्रेयस अय्यर ने जिम्मेदारी संभाली और अर्धशतकीय पारी खेलते हुए भारत को आसानी से जीत दिला दिया। अय्यर के अलावा केएल राहुल ने भी नाबाद 19 रनों की पारी खेली और अय्यर के साथ साझेदारी कर भारत को जीत दिलाया।