TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

‘आ अब लौट चलें’, विजय हजारे ट्रॉफी खेलकर घर की ओर रवाना हुए रोहित-कोहली, देखें एयरपोर्ट का Video

Virat Kohli And Rohit Sharma Airport Video: विराट कोहली और रोहित शर्मा विजय हजारे ट्रॉफी में अपने-अपने 2 मैच खेलने के बाद घर लौट गए हैं. ये दोनों स्टार अब 11 से 18 जनवरी तक वडोदरा, राजकोट और इंदौर में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की वनडे सीरीज में खेलते नजर आएंगे.

Virat Kohli And Rohit Sharma Returned To Home: भारतीय क्रिकेट के 2 सबसे बड़े स्टार, विराट कोहली और रोहित शर्मा ने विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में यादगार परफॉर्मेंस देकर अपने सफर को खत्म किया. इनकी मौजूदगी से डोमेस्टिक टूर्नामेंट में रौनक आ गई, फैंस भी काफी खुश नजर आए. बीते शुक्रवार की शाम ये दोनों क्रिकेटर एयरपोर्ट पर अपने घर को लौटते हुए दिखे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

टूर्नामेंट में कोहली चमके

37 साल के कोहली ने 15 साल के गैप के बाद भारत के प्रीमियर डोमेस्टिक 50-ओवर्स के टूर्नामेंट में वापसी की, और दिल्ली के लिए खेले. उन्होंने आंध्र के खिलाफ 101 गेंदों में शानदार 131 रन बनाकर तुरंत असर डाला, कामयाब चेज में अहम रोल अदा किया और अपनी खास शांत स्वभाव को दिखाया. उस पारी के दौरान, कोहली ने एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा और 16,000 लिस्ट ए रन बनाने वाले सबसे तेज बल्लेबाज़ बन गए, उन्होंने सिर्फ 330 पारियों में ये करिश्मा करके सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया.

---विज्ञापन---

'मैन ऑफ न द मैच' बने विराट

इसके बाद उन्होंने बेंगलुरु में गुजरात के खिलाफ 61 गेंदों में 77 रन की शानदार पारी खेली, और 'प्लेयर ऑफ द मैच' का खिताब जीता, जिससे दिल्ली ने 7 रन से करीबी जीत हासिल की. ​​कोहली की मैदान पर परफॉर्मेंस के साथ-साथ मैदान के बाहर भी खूब चर्चा हुई, दिल्ली के मैचों के बाद बेंगलुरु एयरपोर्ट पर उन्हें देखने के लिए बड़ी तादाद में भीड़ जमा हो गई.

---विज्ञापन---

'हिटमैन' को लेकर दिखा क्रेज

रोहित शर्मा का प्रदर्शन भी उतना ही सुर्खियां बटोरने वाला रहा. जयपुर में सिक्किम के खिलाफ मुंबई के लिए खेलते हुए, रोहित ने 94 गेंदों में शानदार 155 रन बनाए, और अपने अग्रेसिव स्ट्रोकप्ले से दर्शकों को रोमांचित कर दिया. उनकी मौजूदगी ने भारी भीड़ खींची, फैंस उन्हें बैटिंग करते देखने के लिए जल्दी पहुंच गए, और जयपुर एयरपोर्ट पर उनके गर्मजोशी भरे बातचीत के वीडियो जल्दी ही वायरल हो गए. रोहित को उत्तराखंड के खिलाफ गोल्डन डक का एक रेयर झटका लगा, लेकिन इससे उनकी वापसी को लेकर उत्साह में कोई कमी नहीं आई.


Topics:

---विज्ञापन---