Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

ICC Rankings: ऑस्ट्रेलिया पहुंचते ही कोहली-रोहित के साथ हुआ बड़ा ‘खेला’, शुभमन गिल के माथे पर भी आई शिकन!

ICC Rankings: आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग में विराट कोहली और रोहित शर्मा को भारी नुकसान झेलना पड़ा है. वहीं, शुभमन गिल की बादशाहत पर भी खतरा मंडराने लगा है. ऑस्ट्रेलिया से भिड़ने के लिए भारतीय टीम कंगारू धरती पर पहुंच चुकी है. कोहली-रोहित लगभग 7 महीने बाद भारतीय टीम की जर्सी में खेलते हुए दिखाई देंगे.

Kohli-Rohit

ICC Rankings: वनडे सीरीज में धमाल मचाने के लिए विराट कोहली और रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया की धरती पर पहुंच चुके हैं. किंग कोहली और हिटमैन दोनों का ही रिकॉर्ड कंगारू सरजमीं पर कमाल का रहा है. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया पहुंचते ही कोहली-रोहित के लिए एक बुरी खबर सामने आई है.

यह खबर उन्हें आईसीसी की तरफ से मिली है. वहीं, इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने शुभमन गिल के माथे पर भी शिकन ला दी है. भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया से तीन वनडे और पांच मैचों की टी-20 सीरीज में भिड़ना है.

---विज्ञापन---

कोहली-रोहित के साथ हुआ खेला

दरअसल, आईसीसी ने वनडे क्रिकेट की ताजा रैंकिंग जारी की है. नई रैंकिंग में रोहित शर्मा और विराट कोहली को नुकसान झेलना पड़ा है. रोहित नंबर दो की पोजीशन से अब एक पायदान नीचे खिसक गए हैं. हिटमैन तीसरे नंबर पर आ गए हैं. वहीं, किंग कोहली को भी एक पायदान का नुकसान हुआ है.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: टीम इंडिया का स्टार खिलाड़ी हुआ चोटिल, ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले आई बुरी खबर

विराट नंबर चार से अब पांचवें पर आ गए हैं. गौरतलब है कि टीम इंडिया के इन दोनों दिग्गज बल्लेबाजों ने पिछले 7 महीने से कोई भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में अब कोहली-रोहित बल्ले से रंग जमाते हुए दिखाई देंगे.

खतरे में शुभमन गिल की बादशाहत

विराट और रोहित के साथ-साथ शुभमन गिल के लिए भी आईसीसी की ताजा रैंकिंग से अच्छी खबर सामने नहीं आई है. वनडे क्रिकेट में गिल की बादशाहत पर भी खतरा मंडारने लगा है. अफगानिस्तान के बल्लेबाज इब्राहिम जादरान को बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई एकदिवसीय सीरीज में धमाकेदार प्रदर्शन का इनाम मिला है. 3 मैचों में 71 की औसत से 213 रन ठोकते हुए जादरान ने लंबी छलांग लगाई है.

ये भी पढ़ें:- टीम इंडिया के 4 खिलाड़ियों की किस्मत का फैसला करेंगे अगले चार महीने, ‘दांव’ पर करियर!

जादरान अब वनडे में दुनिया के नंबर 2 बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने विराट कोहली और रोहित को पीछे छोड़ दिया है. वहीं, गिल और जादरान के बीच अब फासला सिर्फ 20 रेटिंग पॉइंट का रह गया है. शुभमन 784 के साथ विश्व कप के नंबर वन बैटर बने हुए हैं. बाबर आजम और शाई होप को भी ताजा रैंकिंग में नुकसान झेलना पड़ा है.


Topics:

---विज्ञापन---