TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

भारत में है एक और रिंकू सिंह, जो आईपीएल में लगा चुका है लगातार 5 छक्के..घरेलू क्रिकेट में मचा रहा धमाल

Vijay Hazare Trophy 2023: रिकूं सिंह की तरह राहुल तेवतिया इन दिनों कमाल की बल्लेबाजी कर रहे हैं। राहुल ने 99 रनों की पारी खेली है।

रिंकू सिंह: (Social Media)
Vijay Hazare Trophy 2023: इन दिनों भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के साथ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है इस सीरीज में टीम इंडिया ने 3-1 की अजेय बढ़त भी हासिल कर ली है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज में टीम इंडिया के युवा बाएं हाथ के बल्लेबाज रिंकू सिंह का बल्ला जमकर आग उगल रहा है। हर मैच में रिंकू टीम के लिए महत्वपूर्ण पारियां खेल रहे हैं। जिनको अब महेंद्र सिंह धोनी की तरफ दूसरा बेस्ट फिनिशर माना जाने लगा है। वहीं दूसरी तरफ भारत में विजय हजारे ट्रॉफी 2023 भी खेली जा रही है। जिसमे भारत का दूसरा रिंकू सिंह यानी राहुल तेवतिया भी अपने बल्ले से गेंदबाजों को जमकर कूट रहे हैं। ये भी पढ़ें:- T20 World Cup में कप्तान को लेकर आशीष नेहरा का बड़ा बयान, हार्दिक की वापसी से फंसेगा पेंच

फिर चर्चाओं में आए राहुल तेवतिया

विजय हजारे ट्रॉफी 2023 में अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के दम पर राहुल तेवतिया एक फिर से चर्चाओं में आ गए है। हारियाणा की तरफ से खलते हुए राहुल ने 70 गेंदों पर 99 रनों की पारी खेली। अपनी पारी के दौरान उन्होंने 10 चौके और 5 शानदार छक्के भी लगाए। उनकी इस शानदार पारी के दम पर हरियाणा दिल्ली पर शानदार जीत दर्ज की। राहुल के खेलने का तरीका भी रिंकू सिंह की तरह ही है। उनको भी टीम में फिनिशर के तौर पर शामिल किया जाता है। हालांकि राहुल को अभी तक भारतीय टीम के लिए डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है लेकिन अपनी शानदार बल्लेबाजी के दम पर भविष्य में जरुर वो टीम इंडिया के लिए डेब्यू करेंगे।

आईपीएल में गुजरात टीम का हिस्सा

बता दें, राहुल तेवतिया आईपीएल में गुजरात टाइटंस के लिए खेला करते है। गुजरात ने उनको टीम में फिनिशर के तौर पर शामिल किया है और राहुल भी इस जिम्मेदारी को अच्छे तरीके से निभाते है। कई मौकों पर उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करके टीम को जीत दिलाई है। इतना ही नहीं राहुत आईपीएल में रिंकू सिंह की तरह एक ओवर में 5 छक्के भी लगा चुके हैं। आईपीएल 2020 में राहुल ने राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए पंजाब किंग्स के खिलाफ एक ओवर में लगातार 5 छक्के लागए थे।


Topics:

---विज्ञापन---